जॉब शुरू करने के बाद यंगस्टर्स की फिजिकल एक्टिविटी और नींद में गिरावट, 3,000 से ज्यादा लोगों पर की गई स्टडी

अध्ययन में बताया गया कि नौकरी शुरू करने के बाद शुरू में फिजिकल एक्टिविटी बढ़ती है, लेकिन समय के साथ यह काफी कम हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस अध्ययन में 16-30 साल की उम्र के 3,000 से ज्यादा लोगों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया.

जब युवा अपनी प्रोफेशनल लाइफ की शुरुआत करते हैं, तो उनकी डेली फिजिकल एक्टिविटी और नींद, हेल्दी लाइफ के लिए जरूरी है. लेकिन, इनमें तेज गिरावट आती है. यह जानकारी कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए एक अध्ययन में सामने आई है. अध्ययन में बताया गया कि नौकरी शुरू करने के बाद शुरू में फिजिकल एक्टिविटी बढ़ती है, लेकिन समय के साथ यह काफी कम हो जाती है. युवा जो ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी करते हैं, वे बस चलाना या हेयरड्रेसिंग और रूटीन बिजनेस जैसे सफाई या वेटिंग या तकनीकी नौकरियां करने वाले होते हैं.

यह भी पढ़ें: रोज घी में भूनकर खा लीजिए किशमिश, इन स्वास्थ्य समस्याओं से मिलेगी जल्द राहत, ये 5 लोग जरूर खाएं

इसके विपरीत, मैनेजमेंट या प्रोफेशनल पॉजिशन पर आने वाले लोग फिजिकल एक्टिविटी में शामिल नहीं होते हैं. फिजिकल एक्टिविटी लेवल में सबसे बड़ी गिरावट उन लोगों में देखी गई जो घर से काम करते हैं. हालांकि काम शुरू करने पर उनके स्लीप लेवल में कोई बदलाव नहीं आया. विश्वविद्यालय में मेडिकल रिसर्च काउंसिल (एमआरसी) महामारी विज्ञान इकाई से एलेना ऑक्सनहैम ने कहा, "अगर हम जीवन भर हेल्दी रहना चाहते हैं, तो हमें यह याद रखने की जरूरत है कि एक्टिव रहना इस टारगेट को पाने का एक बड़ा जरिया है."

Advertisement

16-30 की उम्र के 3,000 से ज्यादा लोगों पर किया अध्ययन

ऑक्सनहैम ने घर से काम करने वाले लोगों को "अपने दिन में फिजिकल एक्टिविटी को शामिल करने पर विचार" करने की सलाह दी. उन्होंने सुझाव दिया कि "काम से पहले या बाद में या लंच के दौरान टहलने जाएं."

Advertisement

इस अध्ययन में 16-30 साल की उम्र के 3,000 से ज्यादा लोगों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया. सभी ने 2015 से 2023 के बीच पहली बार नौकरी शुरू की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महिलाओं की इन 5 स्वास्थ्य समस्याओं के लिए रामबाण है दालीचीनी, जान लें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Advertisement

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ बिहेवियरल न्यूट्रिशन एंड फिजिकल एक्टिविटी में प्रकाशित परिणाम के अनुसार नौकरी शुरू करने के बाद औसतन 28 मिनट की मध्यम गतिविधि (जैसे साइकिल चलाना) बढ़ी. हालांकि बाद में यह एक्टिविटी कम हो जाती है.

हर रात लगभग 10 मिनट कम हो रही नींद

शोधकर्ताओं ने पाया कि युवा वयस्कों की नींद प्रति रात लगभग 10 मिनट कम हो गई है. शोधकर्ताओं ने वर्कप्लेस से आग्रह किया है कि वे युवा वयस्कों में हेल्दी डाइट, फिजिकल एक्टिविटी और नींद जैसी हेल्दी आदतों को बढ़ावा दें. इससे "स्वस्थ कर्मचारी" होंगे बीमारी के कारण छुट्टी के दिन कम होंगे.

Watch Video: डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बड़े बदलाव

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Top Headlines April 8: Trump Tariff | Delhi Weather Today |Waqf Bill In SC | Rahul Gandhi Bihar News