रूक गई है बालों की ग्रोथ, तो आज से रोज करें ये 5 योगासन, कमर तक बढ़ जाएंगे बाल

लंबे-काले बाल सभी चाहते हैं, लेकिन बदले लाइफस्टाइल से बालों की ग्रोथ एकदम रूक सी गई है. रूकी हुई बालों की ग्रोथ को इन 5 योगासन से बढ़ाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
रूक गई है बालों की ग्रोथ, तो आज से रोज करें ये 5 योगासन, कमर तक बढ़ जाएंगे बाल
नई दिल्ली:

Yoga for hair growth: काले-लंबे और घने बाल भला कौन नहीं चाहता. इसके लिए आप कई जतन भी करते हैं. हफ्ते में दो से तीन बालों को धोने से लेकर, मंहगे प्रोडक्ट, शैम्पू का भी प्रयोग करते हैं. लेकिन बालों की ग्रोथ होती ही नहीं. तेल की चंपी से लेकर स्पा भी करवाते हैं लेकिन बालों की डेंसिटी पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा. अगर आप भी बालों की रूकी हुई ग्रोथ और डेंसिटी को लेकर परेशान हैं तो रोज ये योगासन करना शुरू कर दें. योग से बालों को नेचुरल तरीके से बढ़ाया जा सकता है. इन 5 योगासान को करने से कुछ ही दिनों में बालों की ग्रोथ पर असर होगा और बाल कमर तक बढ़ जाएंगे. 

Health Tips: 'कम बैठें और ज्यादा चलें' यही है एक्टिव लाइफस्टाइल का मंत्र, इन तरीकों को अपनाकर बढ़ाएं अपनी एक्टिविटी

बालों को बढ़ाने के लिए करें ये योगासन | Exercise for hair growth

बालासन (Balasana) 

इस आसन को चाइल्ड पोज भी कहते हैं. बालासन करने के लिए घुटनों के बल बैठ जाएं. फिर कमर को झुकाते हुए दोनों हाथों को कानों से टच करते हुए फैला लें. इस आसन में माथा फर्श को टच करेगा.

शीर्षासन (Headstand)

सिर के बल किए जाने आसन को शीर्षासन कहते हैं. इसे करने से पांचन तंत्र दुरुस्त रहता और ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक रहता है, जिसका इसर बालों की ग्रोथ पर पड़ता है. इसे करने के लिए सबसे पहले घटनों के बल बैठ जाएं, फिर हाथों को लॉक करके सिर के पीछे रखें. फिर अपने पैरों को ऊपर उठाएं. शुरू में इस योग को दीवार के सहारे करना चाहिए.  

गर्मियों में इन 5 पॉपुलर ड्रिंक्स का बिल्कुल नहीं करना चाहिए सेवन, बिगड़ सकती है तबियत

अधोमुख श्वानासन (Adho Mukha Shvanasana)

अधोमुख श्वानासन में सबसे पहले सीधा खड़े होकर, दोनों हाथों को ऊपर उठाते हुए  आगे की तरफ झुकते हुए फर्श पर रखेंगे, फिर एक पैर को ऊपर की तरफ उठाएं, जबकि एक पैर जमीन पर रहेगा. इस आसन से सिर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिसका असर बालों की ग्रोथ पर होता है. 

अगर इस तरह खाना शुरू करेंगे पपीता तो कब्ज से मिलेगी निजात, सुबह फ्रेश होने में नहीं लगेगा समय

Advertisement

उत्तानासन (Uttanasana)

उत्तानासन करने के लिए सीधा खड़े हो जाएं, फिर हाथों से पैरों के टखने को पकड़ें. सिर को घटनों से टच कराएं. 

मत्स्यासन (Matsyasana)

मत्स्यासन के लिए पद्मासन में बैठ कर पीठ के बल लेट जाएं, फिर छाती और सिर को थोड़ा सा उठाएं, ध्यान रहे कि सिर फर्श को टच करेगा.   

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rafale Aircraft को लेकर क्या है भारत का प्लान | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article