1 महीने तक लगातार दही में मिलाकर दांतों पर लगा लें ये चीज, पीले दांत हो जाएंगे साफ, मिलेगी मोतियों जैसी स्माइल

Yellow teeth cleaning natural remedies: आपकी मुस्कान आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देती है. लेकिन कई बार दांतों पर जमा पीली परत की वजह से लोगों को हंसने में झिझक महसूस होती है. ऐसे में इन जिद्दी पीलेपन को हटाने के लिए आप घरेलु उपायों की मदद ले सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मोतियों की तरह चमकेंगे दांत.

Yellow teeth cleaning natural remedies: आपकी मुस्कान आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देती है. लेकिन कई बार दांतों पर जमा पीली परत की वजह से लोगों को हंसने में झिझक महसूस होती है. कुछ लोग दिन में दो बार ब्रश करने के बाद भी दांतों का पीलापन कम नहीं हो पाता है. बता दें कि कुछ एक्सपर्ट का ऐसा कहना है कि ये पीली परत केवल ब्रश करने से साफ नहीं होती है. बता दें कि ये लेयर साफ-सफाई की कमी की वजह (poor oral hygiene) से भी नहीं बनती है. कई बार लोग साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखते हैं लेकिन इसके बावजूद भी उनके दांतों पर पीली परत जमा हो जाती है. आइए जानते हैं इनको साफ करने के घरेलू उपाय (remedies to get rid of yellow teeth).

पीले दांतों को चमकाने वाले घरेलू नुस्खा (Home remedies for yellow teeth)

दांतों पर जमा इस जिद्दी पीलेपन को साफ करने में आपकी मदद कुछ घरेलू नुस्खे भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको 2 नेचुरल चीजों को मिक्स कर के  दांतों पर लगाना है. हम जिन दो चीजों की बात कर रहे हैं वो है दही (curd) और मुलेठी का पाउडर.

रात को सोने से पहले दूध और दही में इस सफेद चीज को मिलाकर खा लीजिए, सुबह पेट हो जाएगा एक दम साफ, कब्ज दूर करने में हो सकता है मददगार

Advertisement

बता दें कि मुलेठी में एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं. जो सूजन को कम करने और मसूड़ों को स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं. इसके साथ ही यह दांतों में दर्द (tooth ache) को भी कम करता है.

Advertisement

वहीं बात करें दही की तो इसमें पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड Lactic acid in curd) दांतों को चमकाने का काम करता है.

Advertisement

कैसे करें इस्तेमाल (How to use Mulethi and curd mixture for yellow teeth cleaning)

इस नुस्खे को इस्तेमाल करने के लिए आधा चम्मच मुलेठी का पाउडर(mulethi ka powder) लें और इसे 2 चम्मच दही (curd) के साथ मिक्स कर लें.

Advertisement

अब इस पेस्ट को अपने दांतो पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर हल्के हाथों से रगड़-रगड़कर दांतों को साफ करें. उसके बाद पानी से कुल्ला कर लें. 
 

Gut Health: क्या है Gut Health, पाचन को कैसे बनाएं मजबूत, क्यों जरूरी हैं Probiotics| Tips to Improve Gut Health

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025 Prayagraj: प्रयागराज महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर बड़ी जानकारी | CM Yogi