इस साल मंकीपॉक्स, बर्ड फ्लू से लेकर कोरोना के नए वेरिएंट्स ने किया परेशान, डेंगू ने भी बरपाया कहर

Year Ender2024: इस साल कुछ ऐसी संक्रामक बीमारियां भी पनपीं जिसने डब्ल्यूएचओ को हेल्थ इमरजेंसी तक लागू करने के लिए मजबूर किया. कोविड के नए वेरिएंट, बर्ड फ्लू और मंकीपॉक्स के अलावा डेंगू ने सबको विचलित किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Year Ender2024: इस कुछ संक्रामक बीमारियां भी पनपीं.

Health Yearender2024: हेल्थ सेक्टर में कई शोध और अध्ययन हुए, जो नतीजे आए उसने क्रॉनिक बीमारियों को लेकर हेल्थ की चिंता बढ़ा दी. लगातार कहा जा रहा है कि हाई बीपी, कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज जैसी शारीरिक दिक्कतें लाइफस्टाइल और डाइट से जुड़ी हैं. कैंसर, हार्ट अटैक या फिर स्ट्रोक से मौत का सिलसिला इस साल भी जारी रहा. तो कुछ ऐसी संक्रामक बीमारियां भी पनपीं जिसने डब्ल्यूएचओ को हेल्थ इमरजेंसी तक लागू करने के लिए मजबूर किया. कोविड के नए वेरिएंट, बर्ड फ्लू और मंकीपॉक्स के अलावा डेंगू ने सबको विचलित किया. 

यह भी पढ़ें: केले के छिलके में ये चीज मिलाकर करें दांतों की सफाई, पीले पड़े दांतों को चमकदार सफेद बनाने का कारगर घरेलू तरीका

मंकीपॉक्स और बर्ड फ्लू ने पूरी दुनिया को किया परेशान

इस साल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंकीपॉक्स संक्रमण को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया था. अफ्रीका में एमपॉक्स के मामले 70,000 के करीब पहुंच गए. अफ्रीका रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने बताया कि इस साल अब तक अफ्रीका में एमपॉक्स के मामलों की संख्या 69,000 को पार कर गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 1,260 से ज्यादा हो गई है.

कोरोना वायरल का कहर

दुनियाभर में साल 2019-20 में शुरू हुई कोरोना महामारी का असर इस साल भी देखने को मिला. लगभग देश के हर राज्‍य से इस साल कोरोना के मामले सामने आए. कई नए वैरिएंट्स के बारे में दुनिया ने जाना, जिन पर समय रहते काबू पा लिया गया. साल की शुरुआत में कोरोना के नए वेरिएंट्स ने भी लोगों की चिंता बढ़ाई. पिछले साल तक कोविड दुनियाभर में एक गंभीर स्‍वास्‍थ्‍य चुनौती बनी हुई थी. विशेषज्ञों ने कोरोना के एक नए वेरिएंट जेएन.1 को लेकर दुनियाभर को चेताया.

अगस्त 2024 में जारी विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 24 जून से 21 जुलाई के बीच भारत में कोविड-19 के 908 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की इस बीमारी से मौत हुई.

यह भी पढ़ें: 1 महीने तक रोज मुठ्ठीभर भीगे अखरोट खाने से क्या होता है? जानकर आप भी रह जाएंगे दंग, खुद भी करने लगेंगे सेवन

Advertisement

डब्ल्यूएचओ ने दुनिया को बताया कि 24 जून से 21 जुलाई के बीच, 85 देशों में हर हफ्ते कोरोना वायरस-2 के लिए औसतन 17,358 सैम्पल का टेस्ट किया गया.

रिपोर्ट में कहा गया कि 96 देशों में 1,86,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए और 35 देशों में 2,800 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई.

Advertisement

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में कहा गया कि महामारी की शुरुआत से लेकर 21 जुलाई तक दुनिया भर में 77.5 करोड़ से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है और 70 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है.

कोविड पीड़ितों को लेकर सूचना अमेरिका और यूरोपीय देशों से मिली

दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की बात करें तो थाईलैंड (6,704 नए मामले और 35 मौतें) में संक्रमण का असर सबसे ज्‍यादा दिखा. उसके बाद भारत (908 नए मामले और दो मौतें) और बांग्लादेश (372 नए मामले और एक मौत) का स्थान रहा.

Advertisement

जेएन.1 के मामले सबसे ज्यादा

रिपोर्ट में कहा गया कि वैश्विक स्तर पर जेएन.1 के मामले सबसे ज्यादा आए. इस वेरिएंट के मामले 135 देशों में पाए गए. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड डैशबोर्ड के अनुसार, भारत के कई राज्यों में कोविड के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.

अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, महाराष्ट्र, मेघालय, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में पांच प्रतिशत से ज्यादा का पॉजिटिविटी रेट देखने को मिला.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लटकने लगी है चेहरे की स्किन, शहनाज हुसैन से जानें लूज स्किन को टाइट करने के रामबाण नुस्खे

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के अनुसार, बहुत ज्यादा संक्रामक केपी.1 और केपी.2 स्ट्रेन हैं जो जेएन.1 ओमिक्रॉन वेरिएंट से विकसित हुए हैं. ये भारत में भी कोविड मामलों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार हैं. कई तरह के शोधों में भी यह बात सामने आई कि इस नए वेरिएंट से काफी लोग प्रभावित हुए.

बर्ड फ्लू ने भी किया परेशान

साल का अंत आते आते बर्ड फ्लू ने भी भारत में दस्तक दे दी. राजस्थान के फलोदी जिले से बर्ड फ्लू को लेकर खबर आई. पक्षी कुरजां को मृत पाया गया. जांच के लिए पक्षी का विसरा भेजा गया. 21 दिसंबर को जांच रिपोर्ट में वायरस की पुष्टि हुई. वायरस की पुष्टि ने स्थानीय प्रशासन और वन विभाग के भीतर चिंता पैदा कर दी, क्योंकि यह वायरस अन्य पक्षी प्रजातियों के लिए भी खतरा पैदा कर सकता है.

डेंगू ने बरपाया कहर

इनके अलावा मच्छर के काटने से पनपे डेंगू ने भी लोगों को खूब परेशान किया. डब्ल्यूएचओ के वैश्विक डेंगू निगरानी आंकड़ों के अनुसार, इस साल अगस्त तक दुनिया भर में 12 मिलियन से ज्यादा मामले दर्ज हुए. वहीं इससे 6,991 लोगों की मौत भी हुई. डेंगू के मामले दोगुना दर्ज किए गए. पिछले साल 5.27 मिलियन मामले ही रिपोर्ट हुए थे.

Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया