जानलेवा साबित हो सकती है कैंसर के बारे में गलत जानकारी, डॉक्टर से जानिए कैंसर से जुड़े मिथ्स की सच्चाई

सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एम्स नई दिल्ली के प्रोफेसर डॉक्टर सुनील कुमार ने कैंसर से जुड़े मिथ्स पर विस्तार से बात की और बताया कि कैंसर से जुड़े मिथ्स की सच्चाई क्या है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Cancer Myths Debunked: "माना जाता है कि कैंसर का मतलब है मौत, जबकि सच्चाई यह नहीं है."

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन पर मौजूद एक अध्ययन में यह आकलन किया गया कि सोशल मीडिया मेडिकल से संबंधित गलत सूचना के प्रसार में कैसे योगदान देता है, जिससे पता चला कि फर्जी मेडिकल समाचार वाले लिंक 6 साल की अवधि में 4,50,000 से अधिक बार शेयर किए गए थे. ये आर्टिकल 2020 में छापा गया था. एक तरफ जहां इंटरनेट पर मौजूद सेहत से जुड़ी जानकारी आपको एक हेल्दी जीवन जीने में मदद कर सकती है, वहीं इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध गलत खबरें आपके लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकती हैं. इसलिए ये जरूरी हो जाता है कि आप नकली, भ्रामक और गलत जानकारी वाली मेडिकल सलाह से बचकर रहें. ये संभावित रूप से जरूरी जोखिम पैदा करती है. सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एम्स, नई दिल्ली के प्रोफेसर डॉक्टर सुनील कुमार ने कैंसर से जुड़ी मिथ्स पर विस्तार से बात की और बताया कि कैंसर से जुड़े मिथ्स की सच्चाई क्या है.

कैंसर से जुड़े कुछ मिथ्स और फैक्ट्स | Some Myths And Facts Related To Cancer

कैंसर का मतलब है मौत

माना जाता है कि कैंसर होने का मतलब है मौत, जबकि सच्चाई यह नहीं है. आज से कुछ साल पहले तक जब कैंसर के उपचार नहीं खोजा गया था तो यह बीमारी लाइलाज थी और मरने वालों की संख्या ज्यादा थी, लेकिन पिछले पचास सालों में कैंसर के उपचार के लिए दवाओं और तकनीक में काफी बदलाव आया है. अगर बीमारी का पता जल्दी लग जाता है तो मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं और सामान्य जीवन जी पाते हैं. समस्या तब होती है जब बीमारी का पता काफी एडवांस स्टेज पर चलता है.

एलोवेरा में मिलाकर लगा लीजिए ये चीजें, एकदम से बढ़ेगी बालों की ग्रोथ, दिखने लगेंगे लंबे, घने और भरे-भरे

Advertisement

कैंसर संक्रामक बीमारी है

कैंसर के बारे में एक और बहुत बड़ा मिथ है कि ये संक्रामक बीमारी है जबकि यह सच नहीं है. कई बार इस सोच के कारण कैंसर से ठीक हुए लोगों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया जाता है. परिवार वाले भी उनके साथ मेलजोल नहीं रखते हैं. ये सही नहीं है.

Advertisement

बायोप्सी और सर्जरी से कैंसर बढ़ने लगता है

लोगों को लगता है कि बायाप्सी कराने या कैंसर की सर्जरी कराने से कैंसर तेजी से फैलने लगता है. यह बिल्कुल सही नहीं है. बायोप्सी के बगैर सेल्स की जांच संभव नहीं है. ज्यादातर मामलों में लोग कैंसर के इलाज के लिए तब पहुंचते हैं जब कैंसर काफी बढ़ चुका होता है, ऐसे में उन्हें लगता है कि बायोप्सी या सर्जरी के कारण कैंसर तेजी से फैल रहा है जबकि बीमारी एंडवास स्टेज में होने के कारण काफी तेजी से फैल रही होती है.

Advertisement

कैंसर हमेशा वापस आ जाता है

कैंसर से जुड़ा एक और मिथ है कि कैंसर हमेशा वापस आ जाता है, यह सच नहीं है. अगर कैंसर का उपचार जल्दी शुरू हो जाता है तो बीमारी के वापस आने की आशंका न के बराबर होती है लेकिन एडवांस स्टेज पर यह खतरा होता है इसलिए उपचार के बाद दो साल तक मरीजों को रेगुलर जांच करवानी चाहिए.

Advertisement

गुड़ और घी को इस तरह खाना शुरू कीजिए, कमजोर शरीर पर जल्दी से चढ़ेगा मांस, उभरने लगेंगे गालों के गड्ढे

लैपटॉप, सेलफोन्स, माइक्रोवेव और परफ्यूम कैंसर की वजह बन सकते हैं

लैपटॉप, सेलफोन्स, माइक्रोवेव और परफ्यूम को कैंसर का कारण बन सकते हैं, यह सच नहीं है. डॉक्टर सुनील कुमार ने कहा ऐसा होता तो लैपटॉप या सेलफोन्स का यूज करने वाले हर व्यक्ति को कैंसर होता. लैपटॉप, सेलफोन्स, माइक्रोवेव और परफ्यूम कैंसर होने की बातें सच नहीं हैं.

(डॉक्टर सुनील कुमार, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एम्स, नई दिल्ली के प्रोफेसर)

Video: यहां देखें पूरा इंटरव्यू

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
International Space Station में आई दरार, बढ़ा Sunita Williams के लिए खतरा | NDTV India
Topics mentioned in this article