World Polio Day 2023: कब मनाया जाता है पोलियो दिवस? जानिए बच्चों में कैसे पहचानें पोलियो के संकेत और लक्षण

World Polio Day: पोलियो नर्व्स सिस्टम को प्रभावित करता है और इससे पैरालाइसिस भी हो सकता है. यहां बच्चों में पोलियो के लक्षण हैं जिन्हें आपको जानना चाहिए.

Advertisement
Read Time: 24 mins
World Polio Day 2023: यह एक संक्रामक वायरल बीमारी है.

World Polio Day 2023: हम अक्सर बचपन से सुनते आए हैं कि बच्चों को पोलियो का टीका जरूर लगवाना चाहिए. हर माता-पिता इसके लिए समय-समय पर अपने बच्चे को पोलियो की खुराक या टीक जरूर लगवाते हैं. आखिर पोलियो क्या है और कैसे फैलती है ये बीमारी? तो आपको बता दें यह एक संक्रामक वायरल बीमारी है जो ज्यादातर पांच साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करती है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार, ये वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. ये दूषित पानी या भोजन से फैल सकता है. यह नर्व्स सिस्टम पर हमला कर सकता है और पैरालाइसिस का कारण बन सकता है. ऐसे में बच्चों में पोलियो होने पर कौन से लक्षण दिखाई देते हैं. 24 अक्टूबर को मनाए जाने वाले पोलियो दिवस के मौके पर यहां जानिए कुछ आम लक्षणों के बारे में.

बच्चों में दिखने वाले पोलियो के सामान्य लक्षण

1. बुखार

पोलियो से पीड़ित बच्चों को अक्सर तेज बुखार होता है, जो आमतौर पर पहले लक्षणों में से एक है. हालांकि बच्चों को कई कारणों से बुखार हो सकता है. कई बार बुखार किसी स्वास्थ्य समस्या का संकेत भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें: कब्ज से अक्सर रहते हैं परेशान या रात को नींद लेने में होती है दिक्कत, तो सोने से पहले पी लीजिए ये ड्रिंक, मिलेगा गजब फायदा

Advertisement

2. सिरदर्द

पोलियो सिरदर्द का कारण भी बन सकता है, जो नर्व्स सिस्टम को प्रभावित करने वाले वायरस का संकेत हो सकता है. हालांकि सिरदर्द कई चीजों के कारण हो सकता है, जिनमें ठंडी चीजें खाना भी शामिल हैं.

Advertisement

3. गर्दन और पीठ में अकड़न

बच्चों में मसल्स में अकड़न या दर्द, खासकर गर्दन और पीठ में पोलियो का लक्षण हो सकता है. हालांकि जब हम कंप्यूटर या किसी स्क्रीन के सामने बहुत देर तक बैठते हैं तो हमें गर्दन और पीठ में दर्द होने लगता है.

Advertisement

4. कमजोरी या लकवा

बच्चों में पोलियो का प्रमुख लक्षण मसल्स में कमजोरी भी बताया गया है. कुछ गंभीर मामलों में इससे पैरालाइसिस भी हो सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: पेट का मोटापा और लटकती कमर की चर्बी घटाने के लिए कितने चावल खाने चाहिए? जानिए कैसे मिलेगा तुरंत रिजल्ट

5. थकान

बच्चे आमतौर पर हर समय एनर्जेकिट रहते हैं. वे खेलने-खूदने में हमेशा व्यस्त रहते हैं, लेकिन अगर वे सामान्य कमजोरी का अनुभव करते हैं और आसानी से थक जाते हैं, तो ध्यान देने की जरूरत है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
NDTV InfraShakti Awards: ‘जितना सफर, उतना ही टोल', NDTV इंफ्राशक्ति अवॉर्ड्स में बोले Nitin Gadkari
Topics mentioned in this article