World Hypertension Day 2023: 17 मई को होता है वर्ल्‍ड हाइपरटेंशन डे, जानें थीम, लक्षण, कारण, बचाव और खतरों के बारे में...

World Hypertension Day 2023: हाइपरटेंशन (Hypertension) यानी उच्च रक्तचाप की बीमारी के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 17 मई को वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे (World Hypertension Day) मनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
हर साल 17 मई को वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे (World Hypertension Day) मनाया जाता है.

World Hypertension Day 2023: जैसे जैसे दुनिया में तनाव बढ़ रहा है, उतनी ही रफ्तार से हाइपरटेंशन यानी हाई बीपी की बीमारी लोगों को अपनी जद में लेती जा रही है. ऐसे में हाइपरटेंशन (Hypertension) यानी उच्च रक्तचाप की बीमारी के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 17 मई को वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे (World Hypertension Day) मनाया जाता है. हाइपरटेंशन में शरीर का ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है जिसका सबसे बड़ा खतरा दिल को होता है. हर साल विश्व हाइपरटेंशन दिवस के मौके पर हाइपरटेंशन जैसी गंभीर बीमारी के खिलाफ अभियान चलाया जाता है.

High blood pressure (hypertension) - Symptoms and causes: इस मौके पर आम लोगों को हाइपरटेंशन के लक्षण, खतरे और बचाव के प्रति जागरूकता फैलाने वाले कई तरह के वैश्विक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इन आयोजनों को विश्व के सरकारी और गैर सरकारी संगठनों की तरफ से और विश्व के बड़े मेडिकल संस्थानों की तरफ से आयोजित किया जाता है.


क्या है इस बार की थीम  (World Hypertension Day 2023 Theme)


इस साल यानी 2023 में विश्व हाइपरटेंशन दिवस की थीम है - 'measure your blood pressure accurately, control it and live longer', यानी अपना रक्तचाप सही मापिए और इसे कंट्रोल करके लंबी और भरपूर जिंदगी को जिएं. इस साल विश्व स्वास्थ्य संगठन इस स्पेशल थीम के जरिए उच्च रक्तचाप के जोखिमों के प्रति अवगत कराएगा और इसके साथ ही कम आय वर्ग के परिवारों को रक्तचाप की जांच से संबंधित सटीक जानकारी देने के प्रयासों पर बल दिया जाएगा.

WHO ने एडवाइजरी जारी कर चेताया, वजन कम करने के लिए शुगर सब्सिट्यूट का इस्‍तेमाल करते हैं तो आज से ही कर दें बंद

आमतौर पर कम आय वर्ग के लोग हाई बीपी की गंभीरता को जाने बिना इसकी जांच के प्रति कतराते हैं, ऐसे में उनको इस बीमारी की गंभीरता का अहसास कराने के साथ साथ बीपी मापने के आसान तरीकों की जानकारी दी जाएगी. इस लक्ष्य के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य नेटवर्क के जरिए हाई बीपी को मापने और कंट्रोल करने के प्रति अवेयरनेस बढ़ाई जाएगी.


हाइपरटेंशन के कारण और जोखिम (High Blood Pressure Symptoms and Causes)


हाइपरटेंशन एक मेडिकल कंडीशन है जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है.जब शरीर की रक्त धमनियों की दीवारों पर लंबे समय तक खून का दबाव बढ़ जाता है तो इसे हाइपरटेंशन कहा जाता है. ऐसे में हार्ट नियमित गति की अपेक्षा ज्यादा तेजी से ब्लड को पंप करता है और धमनियों में रक्त का प्रेशर बढ़ जाता है.

Advertisement

ऐसे में दिल के दौरे का खतरा बढ़ जाता है. सामान्य रक्तचाप 120/80 मिमी एचजी के दायरे में आता है. अगर नीचे वाला आंकड़ा यानी 80 का आंकड़ा और नीचे गिरे तो ब्लड प्रेशर लो माना जाता है और अगर ऊपर वाला आंकड़ा 120 के पार जाता है तो उसे हाई यानी उच्च रक्तचाप माना जाता है.

कब्‍ज, एनीमिया, बढ़े कोलेस्ट्रॉल और कोलन कैंसर के खतरे को कम कर सकता है ये फल, जानें कहां मिलेगा और खाने का सही तरीका...

Advertisement

आपको बता दें कि बढ़ती उम्र, तनाव, आनुवांशिक कारणों, लगातार खराब होती लाइफस्टाइल, गलत डाइट, ज्यादा वजन और भोजन में सोडियम की ज्यादा मात्रा के चलते ब्लड प्रेशर हाई होता है. इसके साथ साथ ज्यादा शराब का सेवन और धूम्रपान भी इसकी वजह कहे जा सकते हैं.


हाइपरटेंशन के लक्षण और बचाव के उपाय  (Hypertension signs and how control it)


हाइपरटेंशन के लक्षण शुरुआती तौर पर साफ नजर नहीं आते हैं. ब्लड प्रेशर बढ़ने के बाद रोगी को बहुत अधिक पसीना आता है, हार्ट बीट बढ़ जाती है, तनाव और चिंता के चलते शरीर में बेचैनी होती है, कोशिश करने पर भी नींद नहीं आती है, दिमाग में चिड़चिड़ापन हावी होता है. कभी कभी ज्यादा बीपी हाई होने पर चक्कर भी आते हैं और रोगी को उल्टी भी हो सकती है.

Advertisement

आमतौर पर हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि सही लाइफस्टाइल और सटीक डाइट को फॉलो करके हाइपरटेंशन से बचाव किया जा सकता है.

पोषक डाइट का सेवन करना चाहिए, नमक का सेवन कम से कम करें, अपनी डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियों की मात्रा बढ़ाएं, नियमित रूप से एक्सरसाइज करें, शराब और धूम्रपान ना करें तो हाइपरटेंशन से दूर रहने की कोशिशें सफल हो सकती हैं. 

Advertisement

सिरफिरे आश‍िक ने बना दिया था जिंदा लाश,आज मिसाल है सारिका, Watch Video-

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के Bijapur में Naxali Attack में 9 जवान शहीद, बड़ी साजिश के चलते किया गया IED Blast
Topics mentioned in this article