World Day 2023: काम पर सुरक्षा और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए मनाया जाता है विश्व दिवस 2023, जानिए इसका इतिहास और महत्व

World Day for Safety and Health at Work 2023: सरकारी या प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों का ज्यादातर वक्त ऑफिस में गुजरता है, ऐसे में कार्यस्थल में उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना जरूरी है. इसी मकसद के साथ हर साल, कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस मनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
World Day 2023: काम पर सुरक्षा और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए मनाया जाता है विश्व दिवस 2023, जानिए इसका इतिहास और महत्व
नई दिल्ली:

World Day for Safety and Health at Work 2023: सरकारी या प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों का ज्यादातर वक्त ऑफिस में गुजरता है, ऐसे में कार्यस्थल यानी ऑफिस में उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना जरूरी है. इसी मकसद के साथ हर साल, कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस (World Day for Safety and Health at Work) मनाया जाता है. यह दिवस अप्रैल की 28 तारीख को मनाया जाता है. हर साल विश्व दिवस एक खास थीम के साथ  कार्यस्थल में कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है. आइये जानते हैं इस दिवस को मनाने के पीछे का इतिहास और इसके महत्व के बारे में ...

Skin Care: चेहरा धोने के बाद लगाएं ये 5 चीजें, पूरे दिन नजर आएंगी फ्रेश, रूखेपन से मिलेगा छुटकारा और चेहरा दिखेगा खिला-खिला

कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस का इतिहास (world day history)

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने काम या कार्यस्थल पर दुर्घटनाओं और बीमारियों को रोकने के लिए साल 2003 में पहली बार विश्व दिवस मनाना शुरू किया था. यह दिन 1996 से ट्रेड यूनियन आंदोलन द्वारा मनाए गए मृत और घायल श्रमिकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्मरणोत्सव के रूप में भी मनाया जाताहै.

Advertisement

कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस का महत्व (world day importance )

काम को सुरक्षित और हेल्दी बनाने के लिए जागरूकता बढ़ाने में यह दिन अहम भूमिका निभाता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा और स्वास्थ्य के अच्छे मानकों को बनाए रखना है जिसे समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में समान रूप से फैलाया जाए. 

Advertisement

Gas Problem: क्या आपके पेट में हमेशा गैस बनती है, तो रोजाना खाई जाने वाली इन 6 चीजों से करें परहेज, जानिए उनके नाम

Advertisement

कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस 2023 की थीम

काम पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस 2023 एक फंडामेंटल प्रिंसिपल और काम पर अधिकार के रूप में एक सुरक्षित और स्वस्थ कामकाजी माहौल के थीम पर मनाया जाएगा.

Advertisement

पैरों में इस तरह का दर्द और आंखों में ये बदलाव बताते हैं कि शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल की सीमा हो चुकी है क्रोस

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Chhattisgarh के कलाकारों ने बनाई गंगा को नुकसान न पहुंचाने वाली अद्भुत मूर्तियां