World Breastfeeding Week 2024: डिलीवरी के बाद नहीं उतर पा रहा दूध, एक्सपर्ट से जाने क्या‍ हैं कारण

World Breastfeeding Week 2024: हर साल 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
World Breastfeeding Week 2024: डिलीवरी के बाद आखिर क्यों नहीं उतर पाता माताओं को दूध.

World Breastfeeding Week 2024: महिलाओं में अक्स‍र डिलीवरी के बाद ऐसा देखा जाता है कि जब वह बच्चे को स्तनपान कराना चाहती हैं, या तो उन्हें दूध उतरता नहीं है या बिल्कु‍ल न के बराबर आता है. ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि ऐसे में माताओं को क्या कदम उठाने चाहिए, जो मां के साथ बच्चे की सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो. हर साल 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है. डिलीवरी के बाद कई महिलाओं के सामने यह परेशानी आती है कि चाहकर भी अपने बच्‍चे को दूध नहीं पिला पाती. उनका कहना यह होता है कि उन्‍हें दूध नहीं उतर रहा है. ऐसे में फिर बच्‍चे को ऊपर का दूध दिया जाता है. यहां एक और यह प्रश्‍न आता है कि क्‍या ऊपर का दूध बच्‍चे की सेहत के लिए बेहतर है?

इन सभी सवालों के जवाब के लिए आईएएनएस ने डॉक्टर प्रियंका गुप्ता (बीएएमएस, डीआरसीएच) से बात की. माताओं को डिलीवरी के बाद दूध क्‍यों नहीं उतरता इस पर डॉक्‍टर ने कहा, इसके पीछे काफी हद तक डाइट जिम्‍मेदार है. अक्‍सर ऐसा देखा जाता है कि माताएं अपनी गर्भावस्था के दौरान नियमित रूप से अच्‍छी डाइट नहीं लेती, जिससे डिलीवरी के बाद उन्‍हें काफी समस्‍या आती है. माताओं को ऐसे में बच्‍चे को स्तनपान कराने में परेशानी आती है. उन्‍हें या तो दूध कम आता है, या नहीं आता.

ये भी पढ़ें- लाइफस्टाइल में कर लें ये बदलाव डायबिटीज पास भी नहीं फटकेगा, रहेंगे बिल्कुल फिट

डॉक्टर ने इसका बेबी टच संबंध भी बताया. उन्होंने कहा, कई बार बच्‍चे को होते ही मां से अलग नर्सरी में रखा जाता हैं, ऐसे में होता यह है कि मां बच्‍चे को देख नहीं पाती, जिससे दूध नहीं आता. मगर जैसे ही बच्‍चा मां के संपर्क में आता है तो महिला का दूध उतरने लगता है. उन्‍होंने कहा कि सर्जरी के कारण भी ऐसा होता है, क्‍योंकि ऐसे में महिला का शरीर कमजोर होता है. उसे सही होने में 2 से 3 दिन का समय लगता है, उसके बाद चीजें सामान्‍य हो जाती है. 

Advertisement

मां के दूध से बच्‍चे का पेट नहीं भर पाता, ऐसे में महिलाओं को क्या करना चाहिए? 

डॉक्टर सलाह देती हैं, महिलाओं का इसमें अपने खाने -पीने के चीजों पर ध्‍यान देने की जरुरत है. इसमें वह पौष्टिक आहार को अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं. अगर डिलीवरी के बाद ज्यादा परेशानी है तो चिकित्सक की सलाह पर कुछ दवाइयां ली जा सकती हैं.

Advertisement

Health Benefits of Bananas: एक दिन में कितने केले खाने चाहिए? केला खाने के फायदे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग