पीरियड्स में दर्द और क्रैम्प्स क्यों होते हैं? न्यूट्रिशनिष्ट अंजली मुखर्जी ने बताया कारण, जानिए

पीरियड्स में दर्द होना आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ महिलाओं को दूसरों की तुलना में ज्यादा दर्द क्यों होता है? पोषण विशेषज्ञ अंजलि मुखर्जी ने पीरियड्स के दर्द में कई कारणों को समझाने के लिए एक इंस्टाग्राम रील्स शेयर की है. वह प्रोस्टाग्लैंडिंस की भूमिका को समझने में भी हमारी मदद करती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Periods Pain: नाश्ते में बादाम, अखरोट, भुनी हुई मूंगफली और सोया नट्स जैसे कच्चे मेवे खाएं.

जब महिलाएं ज्यादा मांसाहारी या एनिमल प्रोडक्ट्स जैसे दूध और प्रोसेस्ड चीजें खाती हैं, तो इससे उनके शरीर में ज्यादा PGE2 का प्रोडक्शन हो सकता है. इससे पीरियड्स में तेज दर्द हो सकता है. इस दर्द को कम करने के लिए अंजलि मुखर्जी नॉन वेजिटेरियन डाइट, डेयरी फूड्स, शुगरी चीजें, बहुत ज्यादा नमक, शराब और फ्राइड फूड्स से परहेज करने का सुझाव देती हैं.

अंजलि मुखर्जी के अनुसार, दो महीने तक इन चीजों का सेवन न करने से PGE 1 और 3 बढ़ सकता है और PGE 2 कम हो सकता है. इससे पीरियड्स का दर्द कम हो सकता है. इसके अलावा, गामा-लिनोलेनिक एसिड और ओमेगा 3 फैट सप्लीमेंट के रूप में लेने से पीजीई 2 को सीमित करते हुए पीजीई 1 और 3 को बढ़ावा मिलता है. इसका मतलब है कि ये सप्लीमेंट पीरियड्स के दर्द को कम करने में भी मदद करेंगे.

अपर बॉडी को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए 7 असरदार एक्सरसाइज, रेगुलर करने से मिलेगा गजब का फायदा

अंजलि मुखर्जी की रील देखें:
 

Advertisement

पोषण विशेषज्ञ अंजलि मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर मेंट्रुअल हेल्थ के बारे में जानकारी शेयर की है. यहां पीएमएस मैनेजमेंट के लिए उनके द्वारा दिए गए सुझाव हैं:

Advertisement

1. एनिमल प्रोटीन को हफ्ते में केवल एक बार सीमित करें.

2. अपना डेली खाना पकाने का तेल प्रति व्यक्ति 3-4 चम्मच रखें.

3. नाश्ते में बादाम, अखरोट, भुनी हुई मूंगफली और सोया नट्स जैसे कच्चे मेवे खाएं.

4. राजमा, काबुली चना, काला चना, चवली बीन्स, काली दाल और मसूर जैसी साबुत दालों का सेवन बढ़ाएं.

5. व्हाइट राइस और मैदा बेस्ड फूड्स के बजाय गेहूं, ज्वार, बाजरा, नचनी रोटल्स और भूरे चावल चुनें.

6. अपनी चपातियों में गेहूं का चोकर मिलाकर फाइबर को बढ़ावा दें.

7. चपाती बनाने के लिए सोया के आटे को गेहूं के आटे के साथ मिला लें.

8. डेली 3-4 सर्विंग फल खाएं.

9. डेली कम से कम 2 कप कच्ची सब्जियां लें.

10. अगर स्तन कोमलता, क्रैम्प्स या सूजन से जूझ रहे हैं, तो कैल्शियम, विटामिन बी 6, ईवनिंग प्रिमरोज तेल और विटामिन ई जैसे सप्लीमेंट का उपयोग करने के बारे में सोचें.

Advertisement

अक्सर मुंह में छाले होते हैं तो आपके शरीर में हो सकती है इस विटामिन की कमी, इन लक्षणों पर रखें नजर

Advertisement

अगर ये टिप्स उपयोगी थीं तो हमें जरूर बताएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: गम, गुस्सा और गर्व, ले. नरवाल की पत्नी की बात आपको झकझोर देगी | NDTV India
Topics mentioned in this article