White Hair Home Remedy: बालों के सफेद होने की समस्या से ज्यादातर लोग परेशान हैं. ये हमारी लाइफस्टाइल, खानपान, तनाव, हार्मोनल बदलाव, वातावरण और कुछ मामलों में जेनेटिक भी होती है. लेकिन, जिस तरीके से युवाओं से लेकर बच्चों तक में बालों के सफेद होने की दिक्कत बढ़ रहे हैं ये वाकई चिंता की बात है. आज हर कोई सफेद बालों को काला करने के उपाय (Remedies to Darken White Hair) तलाश रहा है. पहले जहां 50 की उम्र के बाद बालों में सफेदी दिखती थी, अब 20–25 की उम्र में ही लोग इस परेशानी से जूझ रहे हैं. हालांकि मार्केट में ग्रे हेयर (Grey Hair) से छुटकारा पाने के लिए कई हेयर केयर प्रोडक्ट्स (Hair Care Products) और दवाएं लेते हैं. लोग बालों को काला करने के लिए हेयर डाई (Hair Dye) या कलर का सहारा लेते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स बालों को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं. लेकिन, जब बात प्राकृतिक रूप से बालों को काला करने की हो तो घरेलू नुस्खे ही काम आते हैं. सबसे अच्छी बात इनकी ये है कि कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है.
बच्चों से लेकर जवां लोगों तक में बालों के समय से पहले सफेद होने की समस्या से राहत पाने के लिए तो यहां हम एक ऐसा घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिसे न सिर्फ आजमाना आसान है बल्कि इसे प्रभावी भी माना गया है. अगर आप आज भी सफेद बालों को काला कैसे करें? जैसे सवालों से परेशान हैं तो आइए जानते हैं उस एक कारगर नुस्खे के बारे में.
ये भी पढ़ें: ये 5 संकेत बताते हैं कि आप गलत तरीके से चबा रहे हैं खाना, पाचन पर पड़ेगा सीधा असर
सफेद बालों के लिए कड़ी पत्ता और नारियल तेल का जादुई मिश्रण- (Magical Combination of Curry Leaves And Coconut Oil For White Hair)
कड़ी पत्ता सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने वाला मसाला नहीं है, बल्कि यह बालों के लिए एक औषधि की तरह काम करता है. इसमें मौजूद बीटा-कैरोटीन, आयरन, विटामिन B और C बालों की जड़ों को पोषण देते हैं और सफेद बालों को काला करने में मदद करते हैं.
नारियल तेल बालों को मॉइस्चराइज करता है, जड़ों को मजबूत बनाता है और स्कैल्प को ठंडक देता है. जब इन दोनों को मिलाकर गर्म किया जाता है, तो यह मिश्रण बालों के लिए एक नेचुरल हेयर टॉनिक बन जाता है.
ये भी पढ़ें: सुबह देर से नाश्ता करने वालों में डिप्रेशन, थकान और समय से पहले मौत का ज्यादा जोखिम, स्टडी का खुलासा
कैसे बनाएं यह घरेलू उपाय?
सामग्री:
- नारियल तेल - 1 कप
- ताजे कड़ी पत्ते - 15-20
Photo Credit: Canva
घरेलू नुस्खे को तैयार करने की विधि:
- एक पैन में नारियल तेल गर्म करें.
- उसमें ताजे कड़ी पत्ते डालें और धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक पत्ते काले न हो जाएं.
- गैस बंद करें और तेल को ठंडा होने दें.
- तेल को छानकर किसी कांच की बोतल में भर लें.
बालों पर इस्तेमाल करने का तरीका:
- रात को सोने से पहले इस तेल को बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें.
- अगली सुबह माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें.
- हफ्ते में 2–3 बार नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करें.
इस घरेलू नुस्खे के फायदे:
- सफेद बालों को धीरे-धीरे प्राकृतिक रूप से काला करता है.
- बालों की ग्रोथ बढ़ाता है.
- डैंड्रफ और हेयर फॉल को कम करता है.
- स्कैल्प को ठंडक और पोषण देता है.
- बालों को चमकदार और मजबूत बनाता है.
इन बातों का रखें ध्यान:
- यह उपाय नेचुरल है, इसलिए असर दिखाने में थोड़ा समय लग सकता है, धैर्य रखें.
- अगर आपको किसी चीज से एलर्जी है, तो पहले पैच टेस्ट करें.
- बालों में केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करें ताकि असर जल्दी दिखे.
सफेद बालों को काला करने के लिए अब आपको महंगे प्रोडक्ट्स या हेयर डाई की जरूरत नहीं. बस किचन में मौजूद नारियल तेल और कड़ी पत्ता का इस्तेमाल करें और बालों को दें प्राकृतिक पोषण. यह उपाय न सिर्फ बालों को काला करने में मददगार है, बल्कि उन्हें अंदर से मजबूत और खूबसूरत भी बनाएगा.
Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)