नसों में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर हाथ पैरों में दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानकार लोग बहुत पहले ही हो जाते हैं अलर्ट

High Cholesterol Symptoms: नसों में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से कई दिक्कतें हो जाती हैं. हालांकि कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के उपाय तलाशना जरूरी है, लेकिन हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण भी पता होने चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
High Cholesterol Symptoms: सबसे पहले आपको हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण पता होने चाहिए.

High Cholesterol Symptoms Feet: हाई कोलेस्ट्रोल के हाथों और पैरों में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं. बहुत से लोग जो कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से परेशान होते हैं वे नहीं जानते हैं कि शरीर में भी कुछ बदलावों पर ध्यान देकर इस समस्या को समय रहते पहचाना जा सकता है. यह एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बन जाती है जब इसे नजरअंदाज किया जाता है. हालांकि हाई कोलेस्ट्रॉल का इलाज जरूरी है और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के उपाय तलाशने पर फोकस करना चाहिए, लेकिन सबसे पहले आपको हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण पता होने चाहिए. यहां हाई कोलेस्ट्रोल के कारण हाथों और पैरों में दिखने वाले कुछ लक्षणों के बारे में जानें.

हाथ पैरों में दिखने वाले हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण | High Cholesterol Symptoms Visible In Hands And Feet

1. हाथों और पैरों में सूजन

हाई कोलेस्ट्रोल के कारण वैल्कुलर आर्टरीज में जमने वाले कोलेस्ट्रोल की वजह से सूजन हो सकती है. यह सूजन हाथों और पैरों को फूलने का अनुभव कराती है और उन्हें दर्दनाक बना सकती है.

2. निशान और छाले

हाई कोलेस्ट्रोल के कारण एक किसी के हाथों और पैरों पर निशान और छाले बन सकते हैं. ये छाले अक्सर खुजली और जलन का कारण बनते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कम बुद्धि वाले बच्चों में होती हैं ये 5 आदतें, ऐसे पहचानें आपका बच्चा तेज है या मंदबुद्धि

Advertisement

3. नसों में दर्द

हाई कोलेस्ट्रोल के कारण नसों में जमाव और ब्लॉकेज हो सकती है, जिससे हाथों और पैरों में दर्द का अनुभव हो सकता है. अगर आपको ऐसा महसूस हो तो समझ जाना चाहिए कि आपको हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या है.

Advertisement

4. रंग की बदलाव

कई बार हाई कोलेस्ट्रोल के कारण हाथों और पैरों की स्किन का रंग बदल सकता है. यह गहरा या काला हो सकता है और स्किन की हेल्दी रंगत खो सकती है.

Advertisement

अगर किसी व्यक्ति को इन लक्षणों का अनुभव होता है, तो उसे तुरंत एक हेल्थ प्रोफेशनल्स से सलाह लेनी चाहिए. हाई कोलेस्ट्रोल के संभावित लक्षणों का पता लगाने के लिए कोलेस्ट्रोल टेस्ट कराना जरूरी है. इसके अलावा हेल्दी लाइफस्टाइल, रेगुलर एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट को फॉलो करना कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.

Home Remedies for Glowing Skin | दमकती, बेदाग त्वचा पाने के घरेलू उपाय

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi में आज कच्ची कॉलोनियों में लोग सम्मानजनक जिंदगी जी रहे- Arvind Kejriwal