क्या होते हैं सुपरबग? मुश्किल है इलाज, दवाएं नहीं करती असर, ये होते हैं लक्षण

ज्यादातर सुपरबग ऐसे बैक्टीरिया होते हैं जिन्होंने एंटीबायोटिक दवाओं के प्रति प्रतिरोध विकसित कर लेते हैं. यानी दवाओं से इनका इलाज हो पाना काफी मुश्किल है. आइए जानते हैं इनके लक्षणों के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जानिए क्या है सुपरबग इंफेक्शन, किसे करता है प्रभावित?

Superbug: इंफेक्शन फैलाने वाले कई बैक्टीरिया के बारे में हम सभी जानते हैं और कई ऐसे होते हैं, जिनके बारे में कम ही जानकारी होती है. ऐसे में उनमें से बैक्टीरिया के बारे में हम बात कर रहे हैं, जिसका नाम है सुपरबग (Superbug). बता दें, सुपरबग बैक्टीरिया और फंगस जैसे रोगाणु होते हैं जो मुश्किल से ठीक होने वाले इन्फेक्शन को जन्म देते हैं. सुपरबग खतरनाक होते हैं. अगर सही समय पर इसका इलाज न मिले, तो आप गंभीर रूप से बीमार पड़ सकते हैं. आइए जानते हैं इसके लक्षणों के बारे में और क्या यह जानलेवा है?

आखिर होते हैं क्या है सुपरबग | What is Superbug

सुपरबग को " Multidrug-Resistant Microbe" कहा जाता है.  बता दें, यह एक ऐसे बैक्टीरिया हैं, जिनका इलाज बहुत मुश्किल है. अगर इससे इंफेक्शन होता है, तो यह गंभीर रूप ले सकते हैं. सुपरबग बैक्टीरिया में दवाओं को लेकर प्रतिरोधक क्षमता धीरे- धीरे बढ़ती है. वहीं अगर दवाओं को गलत तरीके से या जरूरत से ज्यादा लिया जाए तो वह जल्द बेअसर होने लगती है. बता दें, कुछ फंगल सुपरबग पर भी दवाओं का असर कम होता है.

ये बैक्टेरिया बन जाते हैं सुपरबग | These bacteria become superbugs

कोई भी बैक्टीरिया एंटीबायोटिक दवाओं के प्रति प्रतिरोधी हो सकता है, लेकिन कुछ बैक्टीरिया अक्सर सुपरबग बन जाते हैं.  सुपरबग स्ट्रेन वाले बैक्टीरिया के उदाहरण इस प्रकार है:-

- स्टैफिलोकोकस ऑरियस (MRSA की तरह).

- कार्बापेनम-प्रतिरोधी एंटरोबैक्टेरेलिस (CRE) और अन्य दवा-प्रतिरोधी एंटरोबैक्टेरेलिस.  इनमें क्लेबसिएला न्यूमोनिया, ई. कोलाई, साल्मोनेला और शिगेला शामिल हैं.

- नीसेरिया गोनोरिया (सूजाक).

-  स्यूडोमोनास एरुगिनोसा.

- एसिनेटोबेक्टर बाउमानी.

Advertisement

सुपरबग से होने वाले लक्षण  | Know the symptoms of superbug

सुपरबग इन्फेक्शन के लक्षण सामान्य बैक्टीरिया से होने वाले इंफेक्शन से हो सकते हैं, लेकिन मुख्य अंतर यह है कि ये  एंटीबायोटिक ट्रीटमेंट होने के बाद भी ठीक नहीं होते. सामान्य लक्षणों में बुखार, थकान, दस्त, खांसी और शरीर में दर्द शामिल हैं. अगर एंटीबायोटिक उपचार के बावजूद लक्षण बने रहते हैं, तो यह सुपरबग इंफेक्शन का संकेत हो सकता है. ऐसे में डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी जाती है.

Advertisement

किन्हें होता है सुपरबग इंफेक्शन का सबसे ज्यादा खतरा? | Who's at higher risk for a superbug infection?

सुपरबग संक्रमण का खतरा किसी को भी हो सकता है, लेकिन कमजोर इम्यून सिस्टम, लंबे समय तक अस्पताल में रहने वाले मरीजों को इनका ज्यादा खतरा होता है. आपको बता दें, एचआईवी, ब्लड कैंसर, डायबिटीज या ऑर्गन ट्रांसप्लांट के मरीजों को भी इससे खतरा होता है.

Advertisement

सुपरबग इंफेक्शन होने के बाद क्या जान को खतरा है? |Is there a danger to life after getting a superbug infection?

सुपरबग बैक्टीरिया, वायरस, परजीवी या कवक हो सकते हैं. इन रोगाणुओं से होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए दवाओं से सुपरबग को रोका नहीं जा सकता. सुपरबग इंफेक्शन से उन बीमारियों से होने वाली मौतों की दर बढ़ सकती है जिनका इलाज संभव नहीं है.

Advertisement

फैटी लीवर को जल्दी कैसे ठीक करें? बता रहे हैं Dr. SK Sarin | How to Reduce Fatty Liver

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Vijay Sinha की Tejashwi Yadav को खुली चुनौती, 'हिम्मत है तो लखीसराय से...'