Influenza क्या है और किन लोगों को सबसे ज्यादा परेशान करता है? जानिए कितना खतरनाक है इंफ्लूएंजा

Influenza Virus: सर्दी का मौसम आते ही सीजनल फ्लू की परेशानियां बढ़ने लगती हैं. कई लोग इसे हल्के में लेते हैं, लेकिन ऐसा करने की गलती न करें, क्योंकि कई बार यह जानलेवा भी हो सकती है. इसलिए जब कभी भी ये लक्षण दिखे तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Influenza: कई बार यह जानलेवा भी हो सकती है.

Influenza Symptoms:  सर्दी का मौसम आते ही ज़्यादातर लोगों को सर्दी-जुकाम-बुखार की समस्या देखने को मिलती है. इंफ्लूएंजा अपना पैर पसारने लगती है. लोग इसे सीजनल फ्लू या कोल्ड एंड कफ के नाम से भी जानते हैं. इंफ्लूएंजा या सीजनल फ्लू वायरस की वजह से होता है इसलिए इसे वायरल के नाम से भी जाना जाता है. इंफ्लूएंजा वायरस चार तरह के होते हैं. इनमें से H1N1 और इंफ्लूएंजा बी वायरस काफी खतरनाक भी होते हैं. कुछ लोग इसे हल्के में लेते हैं. ऐसा करने की भूल न करें, क्योंकि कई बार इसे नजरअंदाज करना जानलेवा भी हो सकता है. 

सर्दियों में बढ़ जाता है सीजनल एलर्जी का रिस्क, बचाव के लिए इन 6 फूड्स का करें सेवन

जानलेवा हो सकता है इंफ्लूएंजा:

अमेरिकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की वेबसाइट के मुताबिक, वैसे तो इंफ्लूएंजा ज्यादातर मामलों में 4 से 5 दिनों से लेकर दो हफ्ते के अंदर ही ठीक हो जाता है. लेकिन, इस दौरान दिक्कतें बढ़ने पर मरीज को निमोनिया भी हो सकता है. इसका असर बढ़ने पर, साइनस और कान में इंफेक्शन भी हो सकता है. जब फ्लू के बाद निमोनिया गंभीर होने पर हार्ट, ब्रेन और मसल्स में सूजन बढ़ने लगती है. हार्ट में मायोकार्डाइटिस, ब्रेन में एनसिफ़लाइटिस और मसल्स में मायोसाइटिस हो जाता है. इनकी वजह से मरीज को मल्टीऑर्गन फेल्योर हो जाने का खतरा बढ़ जाता है और उसकी जान भी जा सकती है. 

किसे है इंफ्लूएंजा का सबसे ज्यादा खतरा?

सीजनल फ्लू से बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज़्यादा बचकर रहना चाहिए. इसके अलावा हार्ट की परेशानी, डायबिटीज, प्रेग्नेंट महिलाओं को भी इससे ज़रूर बचकर रहना चाहिए. परेशानी बढ़ते ही डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.

Advertisement

क्यों डायबिटीज में तेजी से बढ़ने लगता है Blood Sugar Level, इन कारणों को जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Advertisement

इंफ्लूएंजा के लक्षण (Symptoms Of Influenza)

  • 3 से 4 दिनों तक बुखार रहना.
  • शरीर में दर्द और थकावट
  • खांसी
  • सीने में कंजेशन
  • नाक से पानी निकलना
  • गले में खराश रहना
  • सिर दर्द लगातार बने रहना
  • उल्टी और डायरिया

इंफ्लूएंजा का इलाज (Treatment Of Influenza)

आमतौर पर कुछ दवाइयां लेने से ये घर पर रहते हुए ही ठीक हो जाता है. लेकिन ज़्यादा दिनों दिक्कत बने रहने पर डॉक्टर से संपर्क करें. इसके अलावा, साफ-सफाई बनाए रखें, मास्क पहनने जैसी सावधानी भी बरतें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया