Coconut Oil For Skin: रात में सोने से पहले चेहरे पर नारियल तेल लगाने से क्या होता है?

Coconut Oil For Skin: अगर आप रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे पर नारियल तेल लगाते हैं, तो स्किन को कई समस्याओं से बचाने में मदद मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Coconut Oil For Skin: चेहरे पर नारियल तेल लगाने के फायदे.

Coconut Oil For Skin In Hindi: नारियल तेल (Coconut Oil) को बेहद गुणकारी माना जाता है. क्योंकि इस तेल को खाने से लेकर बालों और स्किन के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आपको बता दें कि नारियल तेल में विटामिन ई (Vitamin E), फैटी एसिड (Fatty Acid) और एंटीबैक्टीरियल जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं. अगर आप रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे पर नारियल तेल लगाते हैं, तो स्किन को कई समस्याओं से बचाने में मदद मिल सकती है. चेहरे में नारियल का तेल लगाने से अच्छी नरिशमेंट मिलती है. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं चेहरे पर इसे लगाने के फायदे-

चेहरे पर नारियल तेल लगाने के फायदे- (chehre par nariyal tel lagane ke fayde)

1. ग्लोइंग स्किन-

ग्लोइंग स्किन भला किसे पसंद नहीं है. चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने में नारियल तेल आपकी मदद कर सकता है. नियमित रूप से रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर इसे लगाकर सोने से चेहरे को चमकदार बनाने में मदद मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- बच्चों की नाक से खून क्यों आता है, यहां जानें नाक से खून गिरने के कारण, लक्षण और इलाज | नाक से खून आना कैसे रोके

Advertisement

2. डार्क स्पॉट्स- 

हमारी सुंदरता को खराब करने का काम करते हैं डार्क स्पॉट्स. चेहरे पर केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स लगाने से अनचाहे दाग-धब्बे हो जाते हैं. इन्हें दूर करने के लिए नारियल तेल असरदार हो सकता है. रोजाना रात में सोने से पहले नारियल के तेल से चेहरे पर मालिश करने से दाग धब्बे दूर करने में मदद मिल सकती है. 

Advertisement

4. रूखी स्किन-

गर्मी हो या सर्दी कई लोगों की स्किन रूखी सी नजर आती है. कई बार पॉल्यूशन के कारण चेहरा रुखा और बेजान सा नजर आने लगता है. अगर आप भी अपनी स्किन को रूखेपन से बचाना चाहते हैं तो आप रात को सोने से पहले नारियल तेल को चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे स्किन सॉफ्ट, बेदाग बन सकती है.

Advertisement

भारत में लॉन्च हुई मोटापा दूर करने की दवा Mounjaro, जानें इसकी कीमत, खुराक और सबकुछ | Motapa Kaise Kam Kare | Read

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Avesh Khan की होगी मैदान में वापसी, जल्द LSG कैंप को करेंगे जॉइन | IPL 2025 | Sports Top 10