दुबला पतला शरीर हमेशा बनता है उपहास का पात्र, तो दूध में मिलाकर महीनेभर तक खाएं ये 2 चीज, फर्क देख हो जाएंगे आप खुश

Weight Gain Kaise Kare: पतला शरीर हमेशा उपहास का पात्र बनता है और लोग कई उपनामों से चिढ़ाते हैं. अगर यही आपके साथ भी हो रही है, तो यहां हम दो ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने शरीर को हेल्दी और मजबूत बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Weight Gain Tips: बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो आज भी वजन बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

Homemade Drink For Weight Gain: वजन बढ़ाना कोई आसान काम नहीं होता. जो लोग ये सोचते हैं कि वजन बढ़ाने के लिए बस खाना ही तो खाना है, उनको ये जरूर पता होगा कि कुछ लोग चाहे जितना मर्जी खा लें उनका न तो वजन बढ़ता और न तो उनका शरीर बनता है. आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो दुबलेपन से परेशान हैं और वजन बढ़ाने के कारगर तरीके तलाश रहे हैं. हेल्थ और फिटनेस की दुनिया में अक्सर लोग वजन घटाने पर ध्यान देते हैं. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो वजन बढ़ाने के लिए संघर्ष करते हैं. उनके लिए सही डाइट का चयन करना बहुत जरूरी है. एक अच्छी वेट गेन डाइट लेना उनके लिए कायाकल्प कर सकता है. पतला शरीर हमेशा उपहास का पात्र बनता है और लोग कई उपनामों से चिढ़ाते हैं. अगर यही आपके साथ भी हो रही है, तो यहां हम दो ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने शरीर को हेल्दी और मजबूत बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: हल्दी में ये चीज मिलाकर हफ्ते में 3 बार लगाएं, चेहरे पर दिखने लगेगी कुदरती चमक, हर कोई पूछेगा ग्लोइंग स्किन का नुस्खा

केला और दूध बढ़ाएगा जल्दी वजन | Banana And Milk Will Increase Weight Quickly

- 2 बड़े पके हुए केले
- 1 गिलास दूध
- 1 बड़ा चम्मच शहद

इस तरीके से बनाएं वेट गेन ड्रिंक:

1. केले को छोटे टुकड़ों में काट लें.
2. एक ब्लेंडर में केले के टुकड़े और दूध डालें.
3. इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें जब तक कि मिश्रण स्मूथ न हो जाए.
4. अगर आप चाहें तो इसमें शहद भी मिला सकते हैं.
5. तैयार मिश्रण को एक गिलास में डालें और तुरंत सेवन करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: चीजें दिखने लगी हैं धुंधली, चश्मा लगाने की महसूस हो रही है जरूरत, तो एक या दो नहीं इन 10 घरेलू नुस्खों को आज से ही आजमाएं

Advertisement

केले और दूध का कॉम्बिनेश एक हाई कैलोरी ड्रिंक है जो वजन बढ़ाने में मदद कर सकती है. केला कार्बोहाइड्रेट और शुगर का अच्छा स्रोत है, जबकि दूध प्रोटीन और फैट प्रदान करता है. यह ड्रिंक मांसपेशियों को पोषण देने और शरीर में जरूरी एनर्जी देने में सहायक है.

Advertisement

2. ड्राई फ्रूट्स और दूध

- 10 बादाम
- 10 अखरोट
- 10 काजू
- 1 गिलास दूध
- 1 बड़ा चम्मच शहद

विधि:

1. ड्राई फ्रूट्स को छोटे टुकड़ों में काट लें.
2. एक पैन में दूध गर्म करें.
3. गर्म दूध में सूखे मेवे डालें और कुछ मिनट तक पकाएं.
4. मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें और फिर इसमें शहद मिलाएं.
5. तैयार ड्रिंक को गिलास में डालें और सेवन करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या वाकई त्रिफला और जीरा बॉडी फैट घटाने में कारगर हैं? जानिए पेट की चर्बी गायब करने के लिए कैसे करें इस्तेमाल

इस हेल्दी ड्रिंक को पीने के फायदे:

ड्राई फ्रूट्स प्रोटीन, फैट और विटामिन्स का बेहतरीन स्रोत होते हैं. दूध के साथ इनका सेवन करने से न केवल आपके शरीर को जरूरी पोषण मिलता है, बल्कि यह कैलोरी की मात्रा भी बढ़ाता है, जिससे वजन बढ़ाने में मदद मिलती है. यह मिश्रण आपके एनर्जी लेवल को बढ़ाने और मांसपेशियों को मजबूत बनाने में सहायक होता है.

दूध के साथ केला और ड्राई फ्रूट्स दो ऐसे डाइट हैं जो वजन बढ़ाने में बहुत प्रभावी हो सकते हैं. यह न केवल आपकी कैलोरी की जरूरतों को पूरा करते हैं, बल्कि आपको जरूरी पोषक तत्व भी प्रदान करते हैं. इन डाइट को अपनी डेली डाइट में शामिल करके आप हेल्दी और संतुलित तरीके से वजन बढ़ा सकते हैं.

How to Gain Weight: तेजी से वजन कैसे बढ़ाएं, इन Tips से बनेंगी मसल्स

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
26/11 Mumbai में मौत बांटने वाला Doctor, अब जुर्म का हिसाब देने का वक्त आया | Underworld Diary