वजन कम करने के लिए दही के साथ मिलाकर करें इस चीज का सेवन

गुड़ और दही मिलाकर खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं. ये कॉम्बिनेशन शरीर में आयरन की कमी को पूरा करता है. साथ ही वेट लॉस में भी गुड़ और दही कारगर होता है. आपको बताते हैं इस खास कॉम्बिनेशन से मिलने वाले और भी कुछ फायदे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
दही के साथ खाएं गुड़, मिलते हैं ये फायदे.

किसी शुभ कार्य के लिए घर से निकलो तो नानी, दादी या मां ने दही और शक्कर जरूर खिलाया होगा. माना जाता है कि दही शक्कर खा कर शुरू किया गया काम हमेशा कामयाबी दिलाता है. दही के साथ शक्कर की जगह गुड़ मिलाकर खाएं तो गुड लक के साथ साथ अच्छी सेहत भी मिल सकती है. गुड़ और दही मिलाकर खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं. ये कॉम्बिनेशन शरीर में आयरन की कमी को पूरा करता है. साथ ही वेट लॉस में भी गुड़ और दही कारगर होता है. आपको बताते हैं इस खास कॉम्बिनेशन से मिलने वाले और भी कुछ फायदे.

इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार

सर्दियों में ये कॉम्बिनेशन कई तरह के रोगों से राहत दिलाता है. गुड़ की तासीर गर्म होती है, जिसकी वजह से सर्दी, जुकाम जैसे संक्रमण कम परेशान करते हैं. इसके अलावा दही के गुण भी शरीर को मिलते हैं, जिससे रोगों से लड़ने की ताकत बढ़ जाती है.

गर्मियों में अनानास खाने के 8 फायदे जान आप भी रह जाएंगे दंग, फटाफट कर लीजिए डाइट में शामिल

वेट लॉस में फायदेमंद

दही और गुण के कॉम्बिनेशन से शरीर की मेटाबॉलिक रेट अच्छी रहती है. मेटाबॉलिज्म अच्छा होता है तो खाना भी शरीर में अच्छे से एब्जॉर्ब होता है और वजन काबू में रहता है.

खून की कमी होगी पूरी

दही और गुड़ उनके लिए भी फायदेमंद है जो एनीमिया से उभरे हैं या खून की कमी के शिकार हैं. गुड़ में भरपूर आयरन होता है. दही में भी एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स के गुण होते हैं. जो खून की कमी को आसानी से पूरा करते हैं.

Yoga Day 2023: डायबिटीज के मरीज रोजाना करें ये 7 योगा, हमेशा काबू में रहेगा आपका ब्लड शुगर लेवल

Advertisement

डाइजेशन भी होगा मजबूत

दही में कई ऐसे एंजाइम्स होते हैं जो डाइजेशन की प्रोसेस को स्मूथ बनाते हैं. इसके अलावा गुड़ एसिडिटी, कब्ज, इनडाइजेशन को दूर करने में कारगर होता है. इस कॉम्बिनेशन की वजह से खाना आसानी से डाइजेस्ट होता है.

ये रखें सावधानी

दही और गुड़ एक साथ खाना वैसे तो बहुत फायदेमंद है. बस ये ध्यान रखें कि इस कॉम्बिनेशन को डिनर के बाद न खाएं. लंच के पहले या लंच के साथ दही और गुड़  खाना फायदेमंद है. इसके अलावा अगर आप पहले से ही किसी थ्रोट इंफेक्शन के शिकार हैं तो उसके ठीक होने तक दही का सेवन रोक दें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Weight loss और Blood Sugar कंट्रोल करेगी एक कप कॉफी, बस बनाते वक्त ध्यान रखें ये एक बात...

Featured Video Of The Day
Comedian Asrani Dies At 84 | कॉमेडियन असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article