शरीर में कहां है मुट्ठी जितनी मोटर, बॉडी से निकाल दो तो भी चलती रहती है, करती है धुक-धुक की आवाज, तस्‍वीर में पहचानें, 5 सेकेंड में दे जवाब

Heart Facts: दिल से जुड़े न जाने कितने ही जुमले कहे जाते हैं बिना ये सोचे की वो कितने सच हैं या सही हैं. इंसानी दिल के लिए जितनी दिलचस्प बातें कहीं जाती हैं दिल से जुड़े फैक्ट्स वाकई उतने ही इंटरेस्टिंग होते भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
दिल से जुड़े दिलचस्प बातें | Interesting Facts Related To Heart
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल है बड़ा दिलचस्प, क्या आप जानते हैं ये बातें?
  • आपको बताते हैं दिल से जुड़े कुछ और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स.
  • खून सप्लाई करने का जिम्मा भी दिल ही संभालता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Interesting Facts: दिल धड़कने लगा, दिल की धड़कन थम गई- ऐसी न जाने कितनी बाते हैं, जो दिल के बारे में कही जाती हैं. और एक दिल है, जो इंसान की एक-एक सांस का हिसाब लेकर बैठा है. जो जरा इधर-उधर हुई तो जिंदगी भी हाथ से निकलने  लगती है. दिल से इमोशन्स की तरह पूरे शरीर की नसें भी जुड़ती हैं, जिन्हें खून सप्लाई करने का जिम्मा भी दिल ही संभालता है. इस नाते सर्कुलेटरी सिस्टम का भी दिल अहम हिस्सा होता है. सेहतमंद रहने के लिए और लंबी जिंदगी जीने के लिए दिल का हेल्दी होना बहुत जरूरी है. दिल जितना ज्यादा इंपोर्टेंट है उतना ही ज्यादा दिलचस्प भी. आपको बताते हैं दिल से जुड़े कुछ और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स. दिल है बड़ा दिलचस्प, क्या आप जानते हैं ये बातें?

इसे भी पढ़ें : 60 फीसदी फैट है दिमाग, पूरी तरह फॉर्म होने में लगते हैं 25 साल, फॉमूला-1 कार से भी तेज ट्रेवल करती है इंफॉर्मेशन, दिमाग ह‍िला देंगे दिमाग से जुड़े ये मजेदार फेक्‍ट्स

दिल से जुड़े दिलचस्प बातें | Interesting Facts Related To Heart

  • किसी भी व्यक्ति के दिल का साइज लगभग उसके हाथ की मुट्ठी के बराबर होता है.
  • आपका दिल एक दिन में 115,000 बार धड़कता है.
  • हर रोज आपका दिल तकरीबन 2,000 गैलन खून पंप करता है.
  • दिल की धड़कनों को एक इलेक्ट्रिकल सिस्टम कंट्रोल करता है, जिसे कार्डियक कंडक्शन सिस्टम भी कहते हैं.
  • शरीर से अलग होने के बाद भी दिल का धड़कना जारी रह सकता है.
  • पहली ओपन हार्ट सर्जरी दुनिया में साल 1893 में हुई थी, जो कार्डियोलॉजिस्ट डेनियल हेल विलियम्स ने की थी. विलियम्स  अमेरिका के चंद ब्लैक कार्डियोलॉजिस्ट में से एक थे.
  • शरीर में इंप्लांट होने लायक पेसमेकर पहली बार साल 1958 में लगा था. ये पेसमेकर लगवाने वाले Arne Larsson उस सर्जन से ज्यादा जिए, जिसने उन्हें पेसमेकर लगाया था.
  • सबसे कम उम्र में हार्ट सर्जरी करवाने वाले की उम्र महज एक मिनट की थी. उस बच्ची को ऐसी बीमारी थी जिसकी वजह से अधिकांश बेबीज जी नहीं पाती हैं.
  • हृदय रोग से जुड़ा सबसे पहला केस 3,500 साल पहले एक इजिप्शियन ममी में मिला था.
  • फेयरी फ्लाई नाम की वास्प का दिल दुनिया में सबसे छोटा होता है.
  • किसी भी मैमल यानी कि स्तनधारी जीव में सबसे बड़ा दिल व्हेल का होता है.
  • एक सामान्य इंसानी दिल का वजन 1 पाउंड होता है. जबकि पुरुषों का दिल महिलाओं के दिल से 2 आउंस ज्यादा भारी हो सकता है.
  • महिलाओं का दिल, पुरुषों के दिल की तुलना में थोड़ा सा तेज धड़कता है.
  • हार्ट वॉल्व के खुलने और बंद होने से धड़कने की आवाज आती है.

Overnight Hair Growth Hack! Stop hair fall, Regrow Thinning Hair (Hindi) | बालों का झड़ना कैसे रोकें | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sambhal में फिर चला बाबा का Bulldozer, कई इमारतों पर लगा क्रॉस | CM Yogi | Syed Suhail
Topics mentioned in this article