केरल के सरकारी अस्पताल में 8 महीने में सिजेरियन से हुई ट्रांस कपल की डिलीवरी, दिया बच्चे को जन्म

ट्रांस कपल (Trans Couple) ने नवजात शिशु के जेंडर को बताने से इनकार कर दिया और कहा कि वे इसे अभी सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पावल और जहाद पिछले सालों सालों से एक साथ हैं.

कोझीकोड: हाल ही में प्रेगनेंसी (Pregnancy) की घोषणा करने वाले केरल का एक ट्रांसजेंडर कपल (Trans Couple) माता पिता बन चुके हैं. बुधवार को कोझिकोड के एक सरकारी अस्पताल में उन्होंने बच्चे को जन्म दिया. ये देश में इस तरह का पहला मामला माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिजेरियन (Caesarean) के जरिए सुबह करीब साढ़े नौ बजे बच्चे का जन्म हुआ. कहा गया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

बादाम को कम समझने की बिल्कुन न करें भूल, ये 9 फायदे जानकर आंखें रह जाएगी खुली की खुली!

हालांकि, पेरेंट्स ने नवजात शिशु के जेंडर को बताने से इनकार कर दिया और कहा कि वे इसे अभी सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं.

जिया पावल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि जाहद आठ महीने की गर्भवती थी "हम एक मां बनने के अपने सपने और पिता बनने के उसके सपने को साकार करने वाले हैं. आठ महीने का जिंदगी अब (जाहद के) पेट में है.. यह भारत में पहली ट्रांस पुरुष की प्रेग्नेंसी है…," पावल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था.

बढ़ी हुई मात्रा को शरीर से बाहर निकालने में कारगर हैं ये हरी पत्तियां, स्वाद भी लाजवाब, यूं करें इस्तेमाल

पावल और जहाद पिछले तीन सालों से एक साथ हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कहने को 1 फरवरी, लेकिन Middle Class को आज मिला मोदी सरकार से असली New Year Gift!