क्या दांत दर्द से भी हो सकता है सिर में दर्द, जानिए इसका कारण और बचने के उपाय

जिनके दांत में दर्द होता है वे तेज सिर दर्द की भी शिकायत करते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार दांत का दर्द कई बार सिर दर्द और यहां तक कि माइग्रेन का कारण होता है.

Advertisement
Read Time: 4 mins
दांत दर्द के सिर दर्द तक पहुंचने का कारण (What is referred tooth pain to your head)

 Can tooth pain cause headaches: दांतों के खराब होने पर दांत दर्द (Toothache) का सामना करना पड़ता है. अक्सर दांत में दर्द के समय सिर में भी दर्द (Headaches) होता है. जिनके दांत में दर्द होता है वे तेज सिर दर्द की भी शिकायत करते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार दांत का दर्द कई बार सिर दर्द (Toothache Trigger Headaches) और यहां तक कि माइग्रेन का कारण होता है. दांतों के दर्द के समय सिर के आसपास, स्कल, आंखों के पीछे, गालों और कभी-कभी कान और जबड़े में भी तेज दर्द महसूस होता हो सकता है. आइए जानते हैं दांतों का दर्द सिर दर्द  से कैसे संबंधित है.

क्या दांत दर्द के कारण सिर में दर्द होता है (Do Toothaches Cause Headaches)

दांत दर्द के कारण सिरदर्द होना आम है. दांत दर्द के कई कारण होते हैं. इसमें दांतों में कैविटीज़, विजडम टूथ का निकलना या दांतों में टूट फूट जिम्मेदार हो सकती है.  इनका समय पर इलाज नहीं किया जाए तो दांत दर्द के कारण सिरदर्द और आंखों में दर्द शुरू हो सकता है. इस तरह के सिरदर्द या माइग्रेन में मतली, उल्टी और लाइट और आवाज से परेशानी शामिल होती है.

 दांत दर्द, सिर दर्द का संबंध ट्राईजेमिनल नर्व है. इस नर्व के कारण ही हम होठों, मसूड़ों और दांतों सहित अपनी आंख और चेहरे की मूवमेंट को फील करते हैं. दांत का दर्द इस ट्राईजेमिनल नर्व को प्रभावित करता है जिससे माइग्रेन शुरू हो सकता है.

World Oral Health Day 2024: पीले दांत और ढ़ीले मसूड़े किन बीमारियों के हैं लक्षण, क्या हैं खराब ओरल हेल्थ के संकेत

दांत दर्द के सिर दर्द तक पहुंचने का कारण (What is referred tooth pain to your head)

दांतों की सड़न या मसूड़ों की बीमारी जैसी अन्य समस्याएं भी सिर में दर्द का कारण बन सकती हैं. ट्राईजेमिनल नर्व चेहरे और दांतों को ब्रेन से जोड़ती है. दांतों में दर्द से नर्व पर असर पड़ता है. इससे दर्द सिर तक पहुंच जाता है.

Advertisement

माइग्रेन के कारण भी हो सकता है दांत दर्द (Can migraine cause toothache too)

अधिकतर लोग दांत दर्द के कारण सिरदर्द का अनुभव करते हैं, लेकिन कई बार माइग्रेन के कारण भी दांत दर्द हो सकता है. इसे न्यूरोवस्कुलर ऑरोफेशियल पेन कहा जाता है.

Advertisement

दांतों में दर्द से नर्व पर असर पड़ता है. इससे दर्द सिर तक पहुंच जाता है.

दांत दर्द को कम करने के उपाय (How to Get Rid of a Toothache at Night)

अगर  तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना संभव नहीं हो तो दांत दर्द कम करने के लिए कुछ उपाय अपनाएं जा सकते हैं

नमक पानी से कुल्ला : गर्म पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर कुल्ला करें खासतौर पर जिस दांत में दर्द को उसके आसपास गर्म पानी को रहने दें. इससे राहत मिल सकती है.

Advertisement

ठंडी सिकाई : गाल या जबड़ा सूज जाने पर दर्द को कम करने के लिए बर्फ से सिंकाई करनी चाहिए.

लौंग का तेल :  लौंग के तेल की कुछ बूंदें दर्द वाले दांत पर रगड़ें या रुई को तेल में भिंगोकर दांत और मसूड़ों पर लगाएं.  

Advertisement

पेपरमिंट टी : दर्द से राहत पाने के लिए पेपरमिंट टी बैग को फ्रिज में ठंडा करें और उसे दर्द वाले दांत और मसूड़ों पर लगाएं.

दांत दर्द से बचने के टिप्स (Tips to Prevent Toothache)

नियमित रूप से ब्रश करें :  दांतों को दिन में कम से कम दो बार किसी अच्छे फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट से ब्रश करना चाहिए. सफाई के लिए अपने दांतों की आगे, ऊपर और पीछे की सतहों पर ब्रश करें.  

बार-बार कुल्ला करें : हर बार खाने के बाद अच्छे से कुल्ला करना चाहिए. इससे दांतों में कुछ फंसे रहने की संभावना कम हो जाती है. इसके लिए फ्लोराइड बेस्ड माउथवॉश का यूज किया जा सकता है.

फ्लॉस करें : फ्लॉसिंग से दांतों के बीच फंसे खाने के कण निकल जाते हैं. यह दांतों में कैविटी का सबसे प्रमुख कारण होते हैं.

नियमित जांच :  साल में दो बार डेंटिस्ट से जांच कराना चाहिए. इसके अलावा बहुत ज्यादा मीठा खाने से बचना जरूरी है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Hathras Stampede: UP के हाथरस में एक सत्‍संग के दौरान हुए हादसे पर पीएम मोदी ने संसद में दुख व्यक्त किया
Topics mentioned in this article