कितनी भी पुरानी टैनिंग हो, टमाटर प्यूरी में मिलाकर हफ्ते में 3 दिन लगा लीजिए ये चीज, जड़ से निकल जाएगी कालिमा

Tanning Hatane Ka Tarika: टैनिंग हटाने के लिए आप महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बता रहे हैं जो त्वचा की कालिमा को हटाकर स्किन को चमकदार बनाने में कारगर सिद्ध है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Home Remedies For Sun Tanning: सन टैनिंग को हटाने के लिए कई प्राकृतिक उपाय हैं.

Tanning Removal Home Remedies: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग न जाने क्या कुछ नहीं करते हैं. सूरज की तेज धूप के कारण हमारी त्वचा काली हो जाती है और ये स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है. धूप में समय बिताने के दौरान स्किन को प्रोटेक्ट रखना बहुत जरूरी है. अगर सूरज की धूप से बचने के तरीके और इसके लिए टैनिंग के लिए घरेलू उपायों (Home Remedies for Tanning) के बारे में सर्च कर रहे हैं, आपको बता दें कि टैनिंग दूर करने के लिए घरेलू उपाय कारगर सिद्ध हो सकते हैं. त्वचा को सन टैन से बचाने के लिए कई प्राकृतिक और घरेलू उपाय हैं जो आपकी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रख सकते हैं. घर पर ही कुछ नेचुरल चीजों को मिलाकर स्किन पर लगाने से सारी टैनिंग और कालिमा जड़ से दूर हो सकती है. बशर्ते आपको टैनिंग हटाने के उपाय (Tanning Hatane Ke Upay) पता हों. हम यहां एक ऐसे कारगर घरेलू उपाय के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से धूप की कालिमा को हटाया जा सकता है.

टैनिंग हटाने का कारगर घरेलू नुस्खा | Effective Home Remedy To Remove Tanning

आपको बस इतना करना है कि थोड़ी सी टमाटर प्यूरी में एक चम्मच कॉफी पाउडर, 2 चम्मच चावल का आटा और 2 चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे 15 मिनट तक अपने चेहरे या टैनिंग वाली जगह पर लगाएं. हफ्ते में 3 दिन लगाकर आपको गजब का रिजल्ट देखने को मिलेगा. ये पैक चेहरो को ग्लोइंग बनाने में बेहद फायदेमंद है. आज से जब भी आप त्वचा की कालिमा से परेशान हों तो इस स्किन केयर नुस्खे को आजमाएं.

टैनिंग हटाने का दूसरा तरीका जानने के लिए वीडियो देखें:

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: PM Modi ने गयाना की संसद में बताया भारत कैसे बना 'विश्वबंधु' | NDTV India