बेड पर घंटों लेटने के बाद भी नहीं आती है नींद तो सोने से पहले दूध में एक चुटकी ये पाउडर मिलाकर पी लें, तुरंत सो जाएंगे आप

How to Get Better Sleep: अच्छी सेहत के लिए जरूरी है कि आपकी नींद भी अच्छी तरीके से पूरी हो. अगर आपकी नींद पूरी नहीं होती है तो इसका असर आपकी सेहत पर भी पड़ता है. अगर आप भी रात में करवटें बदलते हैं और नींद आने में परेशानी होती है तो ये टिप्स आपके बेहद काम आ सकते हैं जल्दी नींद लाने में.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How to Get Better Sleep: आराम की नींद पाने के लिए पिएं ये ड्रिंक.

Turant Sone ke Liye kya Kare: अच्छी सेहत के लिए जरूरी है कि आपकी नींद भी अच्छी तरीके से पूरी हो. अगर आपकी नींद पूरी नहीं होती है तो इसका असर आपकी सेहत पर भी पड़ता है. इसलिए एक्सपर्ट भी 8-9 घंटे सोने की सलाह देते हैं. जहां कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको लेटते ही नींद आ जाती है तो वहीं कुछ लोगों को सोने में बेहद मशक्कत करनी पड़ती है. करवटें बदलनें और काफी कोशिश करने के बाद भी नींद आने में बहुत मुश्किल होती है. कई लोगों को रात के समय पर नींद नहीं आ पाती है या उनकी रात करवटे बदलते ही निकल जाती है, जिससे फिर सुबह के समय उन्हें सुस्ती और आलस घेर लेता है.

बता दें कि नींद ना पूरी होने की वजह और ठीक से ना सो पाने की वजह से अक्सर लोग बीमार फील करने लगते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जो आपको जल्दी और आराम की नींद पाने में मददगार हो सकता है.

नहाने से पहले नाभि पर लगा लें ये तेल, ग्लोइंग स्किन से लेकर गट हेल्थ के लिए भी है बेहद फायदेमंद

Advertisement

जल्दी नींद लाने के लिए अपनाएं ये टिप्स (Tips to Better Sleep)

रात को अच्छी और बेहतर नींद आने के लिए आप रात को सोने से पहले दालचीनी को दूध में मिलाकर पी सकते हैं. इसके लिए आपको एक गिलास गर्म दूध में एक चुटकी दालचीनी का पाउडर मिलाना है. आप इसमें स्वाद के लिए शहद भी मिला सकते हैं. इस दूध का सेवन आपको जल्दी नींद लाने में मदद कर सकता है.

Advertisement

दालचीनी के फायदे ( Health Benefits Of Cinnamon)

दालचीनी में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो मस्तिष्क में सेरोटोनिन और मेलाटोनिन के स्तर को बढ़ाने में मदद करते हैं.  ये दोनों ही नींद के लिए जरूरी हार्मोन होते हैं. इसके अलावा दालचीनी मांसपेशियों में तनाव और सूजन संबंधी प्रतिक्रियाओं को कम करके आपको आराम दिलाने में मदद कर सकती है. जो बेहतर नींद लाने में मदद करते हैं. 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...