प्रेग्नेंसी के दौरान मां के ब्रेन में होता है ये बड़ा बदलाव, स्टडी में सामने आई चौंकाने वाली बात

Brain Changes During Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के ब्रेन में बदलाव को लेकर एक नई रिसर्च में चौंकाने वाले फैक्ट सामने आए हैं. इस अध्ययन में पाया गया कि महिलाओं के दिमाग के 94 प्रतिशत ग्रे मैटर में बदलाव होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये बदलाव खासतौर पर ब्रेन के उन हिस्सों में होते हैं जो सामाजिक समझ से जुड़े होते हैं.

स्पेन की यूनिवर्सिटैट ऑटोनोमा डी बार्सिलोना (यूएबी) की टीम ने पहली बार न्यूरो-इमेजिंग तकनीक का उपयोग करके महिलाओं के दिमाग का विश्लेषण किया. उन्होंने पाया कि गर्भावस्था के दौरान ब्रेन के 94 प्रतिशत ग्रे मैटर का लगभग 5 प्रतिशत हिस्सा कम हो जाता है, जो बच्चे के जन्म के बाद आंशिक रूप से वापस आ जाता है. ये बदलाव खासतौर पर ब्रेन के उन हिस्सों में होते हैं जो सामाजिक समझ (सोशल कॉग्निशन) से जुड़े होते हैं.

यह शोध नेचर कम्युनिकेशंस जर्नल में प्रकाशित हुआ है. इसमें उन महिलाओं को भी शामिल किया गया, जो गर्भवती नहीं थीं. यूएबी, ग्रेगोरियो मारनोन हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट और हॉस्पिटल डेल मार रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ता अन्य प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ मिलकर अध्ययन का हिस्सा थे.

यह भी पढ़ें: 15 दिनों तक खाली पेट इस तरह से लहसुन खाने के अद्भुत फायदे, कम ही लोगों को पता है ये कमाल का नुस्खा

क्या कहते हैं शोधकर्ता?

शोधकर्ताओं ने बताया कि गर्भावस्था और उसके बाद के समय में ब्रेन में बदलाव होते हैं. ये बदलाव गर्भावस्था के दौरान होने वाले हार्मोनल बदलावों और माताओं की मानसिक स्थिति से गहराई से जुड़े हुए हैं.

शोध में पाया गया कि पहली गर्भावस्था के दौरान ब्रेन में ग्रे मैटर 4.9 प्रतिशत तक कम हो जाता है और प्रसव के बाद की अवधि के दौरान आंशिक रूप से ठीक हो जाता है.

अध्ययन में कहा गया, "ब्रेन के 94 प्रतिशत हिस्सों में ये बदलाव देखे जाते हैं, जो खासतौर से सामाजिक समझ से जुड़े क्षेत्रों में प्रमुख होते हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: शरीर में तेजी से विटामिन बी12 बढ़ा सकता है इन 2 चीजों का जूस, फिर कभी नहीं लेनी पडे़गी कोई दवा

गर्भावस्था के दौरान दो प्रमुख एस्ट्रोजन हार्मोन में बड़ा उतार-चढ़ाव होता है. ये हार्मोन गर्भावस्था के दौरान तेजी से बढ़ते हैं और डिलीवरी के बाद सामान्य स्तर पर आ जाते हैं.

Advertisement

शोधकर्ताओं ने पाया कि एस्ट्रोजन लेवल का बढ़ना और बाद में कमी ब्रेन ग्रे मैटर की मात्रा में ज्यादा कमी और उसके बाद रिकवरी से जुड़ी है. यह अध्ययन दर्शाता है कि गर्भावस्था और बच्चे के जन्म के बाद का समय महिलाओं के ब्रेन में कई बदलाव लाता है.

Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Police की गिरफ्त में सीरियल Killer | The Butcher of Delhi | Hamaara Bharat