कमजोर हड्डियों को फौलादी बनाने के लिए रोज खाएं ये चीजें, नहीं होगी कैल्शियम की कमी

Foods For Strengthen Bones: क्या आप भी कमजोर हड्डियों की वजह से हैं परेशान है तो रोजाना खाएं ये चीजें, हड्डियों में कूट-कूट कर भर जाएगा कैल्शियम.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Foods For Strengthen Bones: हड्डियों को मजबूत कैसे बनाएं.

Foods For Strengthen Bones: आज के समय में कमजोर हड्डियों की समस्या काफी देखी जाती है. अगर आप भी अपनी हड्डियों को फौलादी और लोहे सा मजबूत बनाना चाहते हैं, तो पोषण से भरपूर चीजों को डाइट में शामिल करें. क्योंकि कैल्शियम की कमी से ना सिर्फ हड्डियां कमजोर होती हैं बल्कि, शरीर को अन्य कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है. जैसे, हड्डियों में दर्द होना, पीठ के निचले हिस्से में दर्द होना, कमर झुकना, ऊंचाई में कमी आना, हड्डियों में फ्रैक्चर होना, हाथों की कमज़ोर पकड़, मसूड़े और दांतों की कमज़ोरी, कमज़ोर नाखून, खराब पोस्चर, सांस लेने में तकलीफ़ आदि. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए किन चीजों का करें सेवन.

हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए क्या खाएं- (These 3 Food For Strong Bones)

1. हरी पत्तेदार-

हरी पत्तेदार सब्जियों को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि इनमें कैल्शियम, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के और फोलेट तथा आयरन, मैग्नीशियम पाया जाता है, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मददगार हैं. कमजोर हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए आप हरी सब्जियों को डाइट में शामिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बालों की ग्रोथ के लिए नारियल तेल में मिलाकर लगा लें ये चीज, कमर के नीचे तक पहुंच जाएंगे बाल

Advertisement

2. डेयरी प्रोडक्ट-

डेयरी प्रोडक्ट जैसे दूध, दही और पनीर को कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है. हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए आप इनका सेवन कर सकते हैं. अगर आप रोजाना एक गिलास दूध का सेवन करते हैं, तो शरीर को कई लाभ पहुंचा सकते हैं.

Advertisement

3. ड्राई फ्रूट्स-

ड्राई फ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि इसमें विटामिन, मिनरल, फाइबर, प्रोटीन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. अगर आप कमजोर हड्डियों की समस्या से परेशान हैं, तो हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए बादाम, काजू, किशमिश, अखरोट का सेवन कर सकते हैं. 

Advertisement

Male Infertility क्या है? पुरुष बांझपन के लक्षण, कारण और इलाज, जानें सब कुछ | Read

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: इमारत गिरने का खौफनाक मंजर चश्मदीदों ने किया बयां | Delhi News