समय पर कराया गया ट्रीटमेंट तो शरीर टीबी से होने वाली बीमारियों को रोका जा सकता है- रिसर्च में हुआ खुलासा

विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में ग्लोबल हेल्थ के प्रोफेसर डॉ. सी. रॉबर्ट होर्सबर्ग ने कहा, ''हालांकि समुदाय में टीबी वाले लोगों को ढूंढना और उनका इलाज करना जरूरी है, लेकिन ग्लोबली टीबी का खतरा तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक कि गुप्त टीबी से पीड़ित लोगों को इलाज नहीं मिल जाता

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टीबी का समय रहते इलाज कराना चाहिए.

एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि अगर किसी व्यक्ति की स्किन या ब्लड टेस्ट परीक्षण में टीबी संक्रमण की पुष्टि होती है तो उसे उम्र की परवाह किए बिना तुरंत इलाज करवाना चाहिए. टीबी के लिए प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट गुप्त टीबी संक्रमण को बाद में घातक बीमारियों में विकसित होने से रोक सकता है.

अमेरिका में बोस्टन विश्वविद्यालय के रिसर्चर्स ने पाया कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों को छोड़कर टीबी का ट्रीटमेंट उन अधिकांश व्यक्तियों में प्रभावी नहीं था, जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे थे.

439,644 पार्टिसिपेंट्स में से टीम ने पाया कि टीबी से पीड़ित 2,496 व्यक्तियों में प्रिवेंटिव टीवी ट्रीटमेंट 49 प्रतिशत प्रभावी था. खासतौर पर उन व्यक्तियों पर इसका ज्यादा असर पड़ा जिनकी स्किन या ब्लड टेस्ट में टीबी संक्रमण की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें: इस वजह से कम उम्र में ही झड़ने लगते हैं लोगों के बाल, स्टडी में हुआ खुलासा चौंका देगा

विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में ग्लोबल हेल्थ के प्रोफेसर डॉ. सी. रॉबर्ट होर्सबर्ग ने कहा, ''हालांकि समुदाय में टीबी वाले लोगों को ढूंढना और उनका इलाज करना जरूरी है, लेकिन ग्लोबली टीबी का खतरा तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक कि गुप्त टीबी से पीड़ित लोगों को इलाज नहीं मिल जाता. इस अध्ययन के नतीजे बताते हैं कि ऐसा उपचार कितना प्रभावी हो सकता है.''

एपिडेमियोलॉजी (महामारी विज्ञान) के सहायक प्रोफेसर डॉ. लियोनार्डो मार्टिनेज ने कहा, ''टीबी हर साल लाखों लोगों को प्रभावित करता है और लोगों के ठीक होने के बाद भी इसका लंबे समय तक प्रभाव बना रहता है. महामारी से निपटने के लिए इसके रोकथाम के तरीके खोजना वास्तव में महत्वपूर्ण है.''

Advertisement

यूटीआई के लक्षण, कारण, इलाज, दवा, उपचार | UTI: Best Yogasna, Diet Tips

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव में भी बरकरार रहेगा MVA का जलवा? | NDTV India