मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगा लें ये दो चीजें, रातों-रात गायब हो जाएगी टैनिंग, ग्लास की तरह करने लगेगी शाइन

How To Remove Tanning: गर्मियो में तेज धूप की वजह से हम सभी के फेस और बॉडी पर टैनिंग हो जाती है, जिससे छुटकारा पाना मुश्किल होता है. आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताएंगे जो टैनिंग हटाने के लिए किसी रामबाण से कम नही है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सालों से हुई टैनिंग भी हो जाएगी गायब.

Skin Care: गर्मियों के मौसम में तेज धूप और गर्म चलने वाली हवाओं का सबसे ज्यादा असर हमारी स्किन पर पड़ता है. इस वजह से हमारी स्किन में टैनिंग हो जाती है और वो बेजान होने लगती है. टैनिंग की वजह से हाथों और मुंह का रंग अलग ही नजर आने लगता है. दो रंगों का होने की वजह से कई बार हम ऐसे कपड़े चाहते हुए भी नहीं पहन पाते हैं जो हमें गर्मी से राहत देते हैं. टैनिंग एक बार हो जाने पर इसको हटाने में काफी समय लग जाता है. हालांकि इसके लिए कई तरह के घरेलु नुस्खे लोग आजमाते हैं लेकिन उनका रिजल्ट हमेशा बेहतर हो ऐसा जरूरी नहीं होता है. तो आज हम आपको टैनिंग को हटाने, स्किन को मुलायम बनाने के लिए एक ऐसा रामबाण घरेलु नुस्खा लेकर आए हैं जिसे आजमाने के बाद आप भी इसकी तारीफ करते नही थकेंगे. 

नहाने से पहले बालों पर लगा लें होममेड हेयर ऑयल, बालों को टूटना होगा बंद कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल

टैनिंग हटाने के लिए घर पर बनाएं ये पैक ( Home Remedies: How to Remove Tanning Naturally)

इस टैनिंग पैक को बनाना बेहद आसान है और सबसे अच्छी बात यह है कि इसको बनाने में इस्तेमाल की गई चीजें घर में आसानी से मिल जाती हैं. इसको बनाने के लिए चाहिए मुल्तानी मिट्टी, संतरे का छिलका और दूध.

Advertisement

इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें. फिर इसमें 1 से थोड़ा ज्यादा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर डालें. इन दोनों को अच्छे से मिला लें. अब इसमें कच्चा दूध डालकर मिला दें और सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर दें. आपका टैनिंग फेस पैक बनकर तैयार है. 

Advertisement

इस तरीके से पियेंगे दूध तो अंदर होने लगेगा बाहर निकला पेट, कमर का साइज हो जाएगा 4 इंच तक कम

Advertisement

टैनिंग फेस पैक को कैसे लगाएं ( How to Apply Pack for Remove Tanning)

इस पैक को अपने फेस से लेकर गर्दन तक और हाथों-पैरों पर लगा लें. जहां-जहां पर आपको टैनिंग हुई है. हल्का सा सूखने के बाद इस पैक को हल्के हाथों से मसाज करें. अगर पैक ज्यादा सूख गया है तो आप हाथों को गीला भी कर सकते हैं. मसाज करने के बाद हाथ, पैर और मुंह को नॉर्मल पानी से धो लें. बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Acne: Causes, Type, Treatment, Prevention, Dermatologist Explains | मुंहासे: Doctor से जानें उपचार

Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence: क्या परमाणु बम और महामारी जैसा ख़तरनाक हो सकता है AI? | Khabron Ki Khabar