क्‍या टैम्पोन या कप वर्जिनिटी तोड़ सकता है? क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट, पैड, टैम्पोन या कप, उम्र के ह‍िसाब से कौन सा है बेहतर

एक जमाना था जब पीरियड्स के दिनों में महिलाओं के पास कपड़ा यूज करने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं होता था. लेकिन अब बहुत सारे किस्म के ऑप्शन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
कौन सा बेहतर है, पैड, टैम्पोन या कप? | Menstrual cup vs Tampon vs Sanitary pads: Which is safer?

Tampons, sanitary pads or period cups: पीरियड्स आने पर लड़कियों को क्या यूज करना ज्यादा बेहतर होता है, पैड, टैंपून या फिर मेंस्ट्रुअल कप. एक जमाना था जब पीरियड्स के दिनों में महिलाओं के पास कपड़ा यूज करने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं होता था. लेकिन अब बहुत सारे किस्म के ऑप्शन हैं. जो कई बार कंफ्यूज भी करते हैं कि किस तरह का ऑप्शन यूज किया जाना ज्यादा बेहतर है. और, कोई भी पीरियड प्रोटेक्शन कितनी देर तक इस्तेमाल किया जा सकता है. सेक्सुअल हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर निधि झा ने इस बारे में कई जरूरी जानकारी शेयर की हैं. अगर आप भी किसी ग्रोइंग गर्ल के पेरेंट या परिचित हैं तो इसे आपको भी समझ लेना जरूरी है. तो चलिए जानते हैं पैड, टैंपून या मेंस्ट्रुअल कप, किसे चुनना है सही-

टैम्पोन, सैनिटरी पैड या पीरियड कप: कौन सा बेहतर है? | Tampons, sanitary pads or period cups: Which is better?

पैड्स, टैंपून या मेंस्ट्रुअल कप किसे चुनना है सही?

डॉ. निधि झा के मुताबिक अगर कपड़ा यूज करते हैं तो उससे बेहतर है पैड यूज करना. जो सबसे सेफ तरीका माना जा सकता है. ये ऑप्शन कपड़े से ज्यादा हाईजीनिक है. लेकिन अगर स्विमिंग करते हैं या कोई स्पोर्ट्स एक्टिविटी करते हैं तो पैड्स यूज करना मुश्किल होता है. क्योंकि पैड्स गीले हो जाते हैं. स्पोर्ट्स में एक्टिव गर्ल्स टैंपून या फिर मेंस्ट्रुअल कप भी यूज कर सकती हैं.

एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन को देखते हुए अब ऐसे ऑप्शन्स पर भी जोर दिया जा रहा है जो रीयूजेबल हों और कचरा कम से कम बढ़े. ऐसे में मेंस्ट्रुअल कप को यूज किया जा सकता है.

Advertisement

Sex Education: 10 से 12 साल की बेटी या बेटा है? उससे करें ये वाली बातें | Puberty Stages in Hindi

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Patna में BPSC Students से मिले Rahul Gandhi, सुनिए Prashant Kishor ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article