बच्चों को भी परेशान कर सकता है UTI, जानिए क्या हैं इसके लक्षण और बचाव के तरीके...

इस उम्र के बच्चों की तकलीफ समझने के लिए माता पिता को ही ये दिमाग लगाने की जरूरत होती है. इसलिए उनका ये जानना जरूरी है कि बच्चों को अगर यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन हो तो क्या क्या लक्षण नजर आ सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Symptoms of a UTI in children: सबसे बड़ी पहचान ये है कि बच्चा यूरिन पास करते समय बुरी तरह रो सकता है

UTI यानी की यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन सिर्फ बड़े ही नहीं बच्चों को भी परेशान कर सकती है. इस इंफेक्शन की वजह से बच्चों को बुखार आ सकता है और ये काफी तकलीफदायक भी हो सकता है. सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि बहुत छोटे बच्चे ये बता भी नहीं सकते कि उन्हें कहां और क्या तकलीफ है. छोटे बच्चों के अलावा पांच साल की उम्र में तकरीबन 8 परसेंट लड़कियां और 2 परसेंट लड़के इस संक्रमण का शिकार हो सकते हैं. इस उम्र के बच्चों की तकलीफ समझने के लिए माता पिता को ही ये दिमाग लगाने की जरूरत होती है. इसलिए उनका ये जानना जरूरी है कि बच्चों को अगर यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन हो तो क्या क्या लक्षण नजर आ सकते हैं.

UTI: जाने क्या हैं यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के कारण? यहां हैं बचाव के तरीके

ये हैं बच्चों में UTI के लक्षण | Symptoms of a UTI in children

  • हर बीमारी की तरह इस संक्रमण का भी एक कॉमन लक्षण है बुखार का आना.
  • इसके अलावा सबसे बड़ी पहचान ये है कि बच्चा यूरिन पास करते समय बुरी तरह रो सकता है. क्योंकि ऐसे समय पर उसे ज्यादा दर्द और जलन महसूस होगी.
  • यूरिन में झाग नजर आना और बदबू आना भी इसकी एक निशानी है.
  • पेट दर्द, उल्टी और चिड़चिड़ापन भी एक कॉमन लक्षण है.
  • ये इंफेक्शन अगर किडनी तक पहुंच गया तो जानलेवा भी हो सकता है.

UTI Infection: यूटीआई से बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो बढ़ सकता है इंफेक्शन का खतरा

बच्चों को UTI से कैसे बचाएं? (Prevent Urinary Tract Infections in Children)

  • अगर बच्चों में इस संक्रमण के कोई भी लक्षण नजर आएं तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा पानी पिलाएं.
  • किसी भी तरह का कैफीन बेस्ड प्रोडक्ट, आइस्ड टी और सोडा न दें.
  • बच्चों के जेनाइटल पार्ट्स की सफाई आगे से पीछे करें. पीछे से आगे टिश्यू या कपड़ा न लाएं.
  • बच्चों को ऐसे समय पर नहलाते समय हार्ड केमिकल वाले सोप यूज न करें.
  • बच्चों को सूती और नर्म कपड़े पहनाएं.
  • एसिडिक फूड से बच्चों को दूर रखें.
  • आराम मिलने में देरी होती नजर आए तो घर पर वक्त जाया करने की जगह डॉक्टर से जल्द संपर्क करें.

Sudden Heart Attack: कभी नहीं आएगा अचानक हार्ट अटैक! Sr. Cardiologist ने बताए रामबाण उपाय...

Advertisement

अस्वीकरण:सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kalkaji Seat पर Atishi या Ramesh Bidhuri, कौन है जनता की पहली पसंद?
Topics mentioned in this article