सुबह हो या शाम रनिंग से पहले जरूर कर लें ये 4 स्ट्रेचिंग, मांसपेशियों में नहीं आएगा खिंचाव!

Best Stretching Before Running: सुबह के समय रनिंग करना सेहत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. रनिंग (Running) एक फुल बॉडी वर्कआउट मानी जाती है, लेकिन शरीर को बिना तैयार किए दौड़ लगाना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. जी हा! रनिंग करने से पहले बॉडी को इसके लिए तैयार करना जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रनिंग करने से पहले स्ट्रेचिंग करना फायदेमंद माना जाता है.
स्ट्रेचिंग कर मांसपेशियों को लचीला बनाया जा सकता है.
स्ट्रेचिंग के बाद दौड़ने से मांसपेशियों में दर्द या खिचाव नहीं होता.

Stretching Exercises Before Running: सुबह के समय रनिंग करना सेहत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. रनिंग (Running) एक फुल बॉडी वर्कआउट मानी जाती है, लेकिन शरीर को बिना तैयार किए दौड़ लगाना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. जी हा! रनिंग करने से पहले बॉडी को इसके लिए तैयार करना जरूरी है. हम अपने निचले शरीर को टोंड (Toned Lower Body) रखने के लिए रनिंग का सहारा लेते हैं. रनिंग करना सेहत के लिए कई तरह से हेल्दी है इससे न सिर्फ मांसपेशियां मजबूत (Strong Muscles) और लचीली रहती हैं बल्कि ब्लड सर्कुलेशन (Blood Circulation) भी काफी हेल्दी रहता है. रनिंग दिल के स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रनिंग करने से पहले स्ट्रेचिंग (Stretching) करना जरूरी है?

जो लोग रोजाना रनिंग करते हैं उनमें तनाव की आशंका भी कम हो सकती है, लेकिन अगर आप रनिंग के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है तो रनिंग न ही करें तो बेहतर है, क्योंकि इससे आपको इंजरी हो सकती हैं. मांसपेशियों में खिंचाव होने की भी आशंका रहती हैं. ऐसे में रनिंग से पहले स्ट्रेटिंग करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. यहां 4 स्ट्रेचिंग के बारे में बताया गया है जिन्हें रोजाना रनिंग से पहले जरूर करें.

मजबूत इम्यून सिस्टम और मानसिक स्वास्थ्य के लिए रामबाण हैं ये 10 जड़ी बूटियां, ज्यादातर समस्याओं से मिलेगा छुटकारा!

Advertisement

रनिंग करने से पहले करें ये 4 स्ट्रेचिंग | Do These 4 Stretches Before Running

1. स्ट्रेचिंग 

- अपने दाहिने पैर को सामने रखे और दाहिने घुटने को दाएं पैर की उंगलियों से आगे बढ़ाएं.
- एड़ी जमीन पर ही रखें.
- जब तक आप मांसपेशियों को पकड़ने और खिंचाव शुरू नहीं करते, तब तक एड़ी के साथ आगे की ओर बढ़ते रहें.
- इस स्थिति में आप करीब 30 सेकंड के लिए रहें. 
- दूसरे पैर के साथ भी इस प्रक्रिया को दोहराएं.

रोजाना खाने में क्यों शामिल करना चाहिए कार्ब्स, फिटनेस एक्सपर्ट क्यों बताते हैं कार्ब्स को जरूरी?

Stretching Exercises Before Running: स्ट्रेचिंग करने के बाद ही करें कोई भी एक्सरसाइज!

2. एंकल कार्स

- सबसे पहले जमीन पर बैठ जाएं और अपने घुटनों को 45 डिग्री के कोण पर एड़ी के सहारे रख लें. 
- अब आप अपने पैर की उंगलियों के साथ एक चक्र बनाते हुए उन्हें खींचते रहें. 
- आप अपने उंगलियों के साथ पिंड़लियों को सर्कुलर पोजिशन में घूमाने की कोशिश करें.

करी पत्ता है वजन घटाने का नेचुरल उपाय, पेट की चर्बी के साथ Body Fat भी होगा कम! जानें कैसे करें सेवन?

Advertisement

3. रिकवरी बॉल रिलीज

- पहले जमीन पर बैठने की स्थिति में आएं और बाएं पैर को मोड़ें.
- अब आप अपने दाहिने पैर को लंबा खींचना, एक लैक्रोस बॉल के ऊपर सीधे अपनी पिंडलियां रखें.
- पिंडलियों की पूरी लंबाई के लिए गेंद की तरफ से बछड़े को रोल करें. 
- कुछ देर रुके और फिर पहले वाली स्थिति में आ जाएं.

4. एंकल पेल्स और रेल्स

- जमीन पर बैठकर अपने दाहिने पैर को सामने रखे.
- दाहिने घुटने को दाएं पैर की उंगलियों से थोड़ा आगे बढ़ाएं और एड़ी को जमीन पर ही रखें.
- अपने ग्लूट्स, आर्म्स और कोर को अच्छी तरह से जमीन में पूरा सटाते हुए बैठने की कोशिश करें.
- इस स्थिति में आप करीब 20 सेकेंड तक रहें. इस प्रक्रिया को दूसरे पैर के साथ भी दोहराएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

रात को अच्छी और गहरी नींद लेने के लिए इन 7 बेसिक नियमों को फॉलो करना न भूलें!

Advertisement

कब्ज से जल्द राहत पाने के लिए शानदार हैं ये घरेलू उपाय, हमेशा हेल्दी रहेगा पाचन तंत्र!

वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, तो इन आदतों को अभी से छोड़ दें, जानें काम के साथ सेहत को कैसे रखें हेल्दी!

Monsoon Skin Care: ज्यादा पसीना आना, स्किन पर रैशेज और इंफेक्शन से राहत पाने के लिए ये उपाय हैं कमाल!

लैपटॉप पर घंटों करते हैं काम, उंगली और कलाई में हो रहा है दर्द? आराम पाने के लिए रोजाना करें ये 5 एक्सरसाइज

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: Air Force और Navy के मामले में कौन दमदार? देखें Comparison