पेट और पाचन की दिक्कतें रहेंगी दूर, ये 5 योग आसन आज से ही कर दें शुरू

योग पाचन स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद है. योग पाचन की प्रक्रिया में और गट हेल्थ के लिए भी लाभकारी साबित हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
योग पाचन स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं.

योग एक मन और शरीर को शांत करने वाली प्रक्रिया है जो मांसपेशियों को फैलाती है और शरीर को फ्लेक्सिबल बनाती है. डेली केवल 10-15 मिनट का योगाभ्यास लंबे समय के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. ध्यान से खाने और उन चीजों की पहचान करना जरूरी है जो पाचन संबंधी समस्याओं का कारण बनती हैं. डायजेशन और गट हेल्थ पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए योग आसनों को अपने फिटनेस रूटीन में शामिल करना जरूरी है. यहां कुछ योग आसनों के बारे में बताया गया है जो पेट और पाचन को हेल्दी बनाए रखने में मदद कर सकते हैं.

पाचन को हेल्दी रखने वाले योग आसन | Yoga Asanas That Keep Digestion Healthy

1. पवनमुक्तासन

यह योग मुद्रा पेट की मांसपेशियों को मजबूत करती है और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं को कम करने में मदद करती है. अपनी पीठ के बल लेट जाएं और अपने पैरों को स्ट्रेच करें.

रात में अचानक हो दांत में दर्द, तो रसोई में रखी ये चीजें करेंगे Toothache को तुरंत दूर, जान लें दर्द से राहत दिलाने वाले बेहद जरूरी नुस्‍खे...

Advertisement

2. कैमल पोज

इस आसन को करते समय घुटनों के बल बैठना होता है. फिर पीछे की ओर झुकें, सिर और रीढ़ की हड्डी को झुकाएं और पैरों को छूने की कोशिश करें.

Advertisement

Photo Credit: iStock

3. धनुषासन

पैरों को सीधा फैलाकर पेट के बल लेटें. हाथों को साइड में रखें. अब धीरे-धीरे अपने घुटनों को मोड़ें और अपने हाथों को पकड़कर उन्हें अपने सिर की तरफ खींचें. अपने पैरों को हिप्स से ज्यादा दूर न फैलाएं. अब पैरों को शरीर की तरफ खींचते हुए धीरे-धीरे अपनी जांघों को ऊपर उठाने की कोशिश करें.

Advertisement

4. कैट-काउ पोज

अपनी कलाइयों को कंधों के नीचे और अपने घुटनों को अपने हिप्स के नीचे रखें. श्वास भरते हुए ऊपर देखें और अपने पेट को चटाई की ओर नीचे आने दें. सांस छोड़ते हुए अपनी ठुड्डी को अपनी छाती से सटाएं.

Advertisement

सुबह खाली पेट पी लीजिए इस मसाले का पानी, 1 हफ्ते में फैट को गलाकर कर देगा गायब, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

Homemade Night Cream For Glowing Skin | चार चीजों से घर पर बनाएं नाइट क्रीम

5. भुजंगासन

पेट के बल लेट जाना चाहिए, अपने पैरों को फैलाएं और दोनों हाथों से अपनी छाती को ऊपर उठाएं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...
Topics mentioned in this article