कमर तक लंबे बाल और ग्लोइंग स्किन के लिए सुबह उठते ही इस चीज का करें सेवन

Sprout Benefits: स्प्राउट्स खाने में टेस्टी और सेहत का खजाना होते हैं. इनमें विटामिन, मिनरल,आयरन, कॉपर, मैग्नीशियम और पोटैशियम पाया जाता है जो हमारे स्वास्थय के लिए लाभदायी होता है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

Benefits of Sprout: सेहतमंद और फिट रहने के लिए जरूरी है कि हम अपनी डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल करें. खासतौर से सुबह का पहला मील आपके दिन की पूरी एनर्जी को बनाए रखने में मदद करता है. आज हम बात करेंगे ऐसे ही हेल्दी खाने की. स्प्राउट्स खाने में टेस्टी और सेहत का खजाना होते हैं. इनमें विटामिन, मिनरल,आयरन, कॉपर, मैग्नीशियम और पोटैशियम पाया जाता है जो हमारे स्वास्थय के लिए लाभदायी होता है. साथ ही इसमें  विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो हमारे ब्लड सर्कुलेशन को भी दुरूस्त रखने में मदद करते हैं. आइए जानते हैं इसके सेवन से होने वाले फायदे.

डाइजेशन 

स्प्राउट्स में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हमारे पाचन के लिए फायदेमंद होता है साथ ही यह मेटाबोलिज्म को बढ़ाता है. अंकुरित स्प्राउट्स में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आपके पाचन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. साथ ही ये वजन घटाने में भी मदद कर सकता है.

ब्लड सर्कुलेशन

स्प्राउट्स में आयरन और कैल्शियम पाया जाता है जो हमारे हीमोग्लोबिन को बढ़ाने में भी मदद करता है. इसके सेवन से ब्लड में ऑक्सीजन का सर्कुलेशन तेजी से बढ़ता है जो सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है. 

Advertisement

हेयर ग्रोथ और स्किन 

स्प्राउट्स ब्ल्ड सर्कुलेशन को बढ़ाने के लिए फायदेमंद हो सकता है. इसके सेवन से हमारे शरीर की छोटी-छोटी ब्लड वेंस में भी प्रॉपर खून की सप्लाई होती है. जो हमारी हेयर ग्रोथ और स्किन को फायदा पहुंचाती है. इसलिए यह हेयर ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है. स्कैल्प और फॉलिकल्स तक ब्लड का सर्कुलेशन अच्छे से होता है जिससे हमारी स्किन भी ग्लो करती है.

Advertisement

हार्ट 

 इसमें पर्याप्त मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है जो ब्ल्ड से बैड कॉलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकता है. इसके अलावा इसमें एंटी इंफ्लामेटरी गुण मौजूद होता है जो ब्लड वेंस में सूजन नहीं आने देता. यही कारण है कि यह दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Do Periods Affect Girls Height? पीरियड्स के बाद नहीं बढ़ती लड़कियों की हाइट! क्या कहते हैं डॉ..

Featured Video Of The Day
Mumbai में सवारी Boat और Speed Boat की टक्कर में 13 लोगों की मौत | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article