राष्ट्रपति ट्रंप और पुतिन की मुलाकात के दौरान बी-2 बॉम्बर विमान ने आसमान में उड़ान भरी बी-2 बॉम्बर को मौत की उड़न तश्तरी कहा जाता है जो रडार से छिपा रहकर घातक हमले करता है ट्रंप ने इस विमान को उड़ाकर पुतिन को अमेरिका की सैन्य ताकत का प्रभावशाली संदेश दिया