डायबिटीज मरीजों के लिए चमत्कार से कम नहीं है ये सब्जी, डाइट में शामिल कर कंट्रोल कर सकते हैं शुगर लेवल

Kantola Sabji Khane Ke Fayde: कंटोला एक ऐसी सब्जी है जिसे सेहत का भंडार कहा जाता है. इसे सब्जी के सेवन से डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kantola For Diabetes: शुगर कंट्रोल में रखेगी ये चमत्कारी सब्जी.

Kantola Sabji Khane Ke Fayde: हरी सब्जियों को सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि कई सब्जियां ऐसी हैं जो डायबिटीज में वरदान से कम नहीं हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. आज हम आपको एक ऐसी सब्जी के बारे में बता रहे हैं जिसे स्वाद और सेहत का खजाना कहा जाता है. इस सब्जी को कंटोला, किकोड़ा या ककोड़ा नाम से जाना जाता है. पोषण से भरपूर इस हरी सब्जी को खाने से इम्यूनिटी बढ़ाने, वजन घटाने, हृदय और आंखों को हेल्दी रखने में मदद सकती है. तो चलिए जानते हैं इसे खाने के फायदे.

कंटोला बहुत फेमस सब्जी नहीं है, लेकिन इसे खाने से कई तरह से स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं. यह विटामिन ए, विटामिन सी, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम जैसे खनिज पोषक तत्वों से भरपूर है, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मददगार है.

कंटोला सब्जी खाने के फायदे- (Spiny Gourd Health Benefits In Hindi)

1. डायबिटीज-

कंटोला सब्जी डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है. यह ब्लड शुगर कम करने में मददगार साबित हो सकती है. इसमें प्लांट इंसुलिन प्रचुर मात्रा में होता है. इसमें फाइबर और पानी की मात्रा होती है, जिससे इम्यूनिटी को मजबूत बनाने और डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान से कम नहीं ये फल, रोजाना खाने से कंट्रोल में रहता है शुगर लेवल

Advertisement

2. आंखों-

कंटोला की सब्जी में मौजूद ल्यूटिन जैसे कैरोटीनॉयड आंख को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं. क्योंकि इसमें विटामिन सी होता है, जो एक प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट का स्रोत है. 

Advertisement

3. स्किन-

कंटोला की सब्जी के सेवन से स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है. क्योंकि इसमें बीटा कैरोटीन, ल्यूटिन और ज़ेक्सैन्थिन जैसे विभिन्न फ्लेवोनोइड होते हैं. ये फ्लेवोनोइड सुरक्षात्मक क्लीनिंग एजेंट्स के रूप में काम करते हैं. इसमें एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं, जो आपकी स्किन को लंबे समय तक जवां बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

क्या है वजन कम करने का सही तरीका, कैसे बचें Yo-Yo Effect से, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Duplication Of Voter Card: West Bengal CM Mamata Banerjee के आरोपों से चढ़ा सियासी पारा