Benefits Of Curd And Honey For Skin: स्किन से जुड़ी समस्याओं जैसे एक्ने, पिंपल और झुर्रियों के इलाज के लिए लोग तरह-तरह के उपाय और ट्रीटमेंट करते हैं. लेकिन स्किन पर दिखने वाला बदलाव दरअसल हमारी डाइट का ही रिजल्ट होता है. हेल्दी फूड, हेल्दी स्किन को बढ़ावा देता है, तो वहीं अनहेल्दी फूड स्किन से जुड़ी समस्याओं का कारण बनता है. दही एक ऐसा फूड है जो न सिर्फ पाचन को बेहतर बनाता है, बल्कि स्किन के लिए भी बेहतरीन होता है. दही के साथ शहद मिलाकर खाने से स्किन को ढेरों फायदे होते हैं. आइए जानते हैं कि दही और शहद का कॉम्बिनेशन कैसे स्किन को फायदा पहुंचाता है.
स्किन के लिए दही और शहद के फायदे | How Dahi And Honey Help Your Skin Glow | How Curd And Honey Combination Help Promote Skin Health
1. नेचुरल मॉइस्चराइजर
दही में लैक्टिक एसिड होता है और हनी ह्यूमेक्टेंट से भरपूर होता है. ये दोनों नेचुरल मॉइस्चराइजर के रूप में काम करने के लिए जाने जाते हैं, जो स्किन और बॉडी में पानी के लेवल को बैलेंस करते हैं.
2. ग्लोइंग स्किन
शहद और दही दोनों नेचुरल एक्सफोलिएटर के रूप में काम करते हैं जो स्किन पोर्स को खोलने में मदद करते हैं. यह आपकी स्किन को सांस लेने और भीतर से चमकने में मदद करता है.
3. एक्ने-पिंपल्स से राहत
शहद और दही दोनों में सूजन-रोधी गुण होते हैं जो आपकी स्किन को शांत करने और किसी भी प्रकार की जलन को शांत करने में मदद करते हैं. यह आगे चलकर एक्ने, पिंपल और दूसरी समस्याओं की वजह बनते हैं.
4. एंटी बैक्टीरियल
हनी एक प्रीबायोटिक है और दही प्रोबायोटिक के रूप में काम करता है, जिससे यह स्वस्थ आंत बैक्टीरिया पैदा करने और अनहेल्दी बैक्टीरिया के साफ करने में मदद करता है. यह फ्री रेडिकल्स को बेअसर करता है और हमारी स्किन को विभिन्न माइक्रोबियल क्षति से बचाता है.
5. झुर्रियों को करे दूर
पानी की प्रचुर मात्रा के कारण, दही एक डिटॉक्स फूड भी मानी जाती है, जो स्किन की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने में मदद करती है.