सावधान! कहीं आप भी तो नहीं करते जरूरत से ज्यादा सेब का सेवन, सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान

Apple Side effects: फायदा ही नहीं नुकसान भी पहुंचा सकता है सेब का जरूरत से ज्यादा सेवन. मोटापे और ब्लड शुगर को बढ़ाने का कर सकता है काम.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Side Effects Of Apple: सेब खाने के हैरान करने वाले नुकसान.

Side Effects Of Eating Apples: सेब एक ऐसा फल है जिसे फलों में से सबसे ज्यादा खाया और पंसद किया जाता है. सेब में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. सेब में पोटैशियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम और आयरन प्रचुर मात्रा में होते हैं. सेब में मौजूद आयरन शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करने में मददगार है. आयुर्वेद के अनुसार, सेब त्वचा रोग, जलन, दिल का दौरा, बुखार, कब्ज की परेशानी में लाभ पहुंचा सकता है. आपको बता दें कि सेब में एंटी-ऑक्सीडेंट, फाइबर, विटामिन-सी और विटामिन-बी पाया जाता है. जो आंखों के लिए बहुत फायदेमंद है. लेकिन कहते हैं न हर चीज के दो पहेलू होते हैं ठीक उसी प्रकार सेब के भी है. जरूरत से ज्यादा सेब का सेवन सेहत को फायदा की जगह नुकसान पहुंचा सकता है. तो चलिए जानते हैं सेब खाने से होने वाले फायदे.

सेब खाने के नुकसान- (Side Effects Of Eating Apples)

1. मोटापा-

अगर आप सेब का जरूरत से ज्यादा सेवन करते हैं तो इससे आपका वजन बढ़ सकता है. क्योंकि सेब में कैलोरी और शुगर काफी मात्रा में पाया जाता है. जिससे शरीर में फैट की मात्रा बढ़ जाती है. 

ये भी पढ़ें- पेट और कमर की चर्बी को बहुत तेजी से पिघला देती हैं ये 5 चीजें, सर्दियों में नेचुरल तरीके से घट जाएगा वजन

Advertisement

Photo Credit: iStock

2. पाचन-

सेब में मौजूद उच्च फाइबर की वजह से कई बार गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सिस्टम में गैस का निर्माण हो सकता है और इसकी वजह से पेट में दर्द, ऐंठन जैसी समस्याएं भी हो सकती है.

Advertisement

3. ब्लड शुगर-

ब्लड शुगर के मरीजों के लिए नुकसान दायक है जरूरत से ज्यादा सेब का सेवन. सेब में कार्बोहाइड्रेट्स, फाइबर और अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं. ये कार्बोहाइड्रेट्स शरीर में ऊर्जा के लिए इस्तेमाल होते हैं. लेकिन इनका ज्यादा इस्तेमाल ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है. 

Advertisement

4. दांतों-

सेब में एसिड मौजूद होता है जो आपके दांतों को खराब कर सकता है. इसलिए अगर आप जरूरत से ज्यादा सेब का सेवन करते हैं तो आज से हरी सीमित कर दें. 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली बनी गैस चैंबर, Borders पर सख्ती, देखिए क्या है Ground Zero पर हाल