आपके आस-पास भी हैं ये 5 तरह के लोग, तो आज ही बना लें दूरी, नहीं तो जीवन पर पड़ेगा बुरा असर

Should not Surround These 5 Types of People : लाइफ में साथ रहना और रिलेशन बनाना बहुत जरूरी होता है. कुछ ऐसे लोग जिनके साथ रहने से आपके मेन्टल, एमोशनल और सोशल लाइफ पर नेगेटिव इफ़ेक्ट पड़ सकता है. यहां 5 तरह के लोग हैं, जिनके साथ रहने से बचना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Should not Surround These 5 Types of People : कभी भी उन लोगों के साथ नहीं रहना चाहिए, जो हमेशा नेगेटिविटी फैलाते हैं या जिनमें सेल्फ़सेटिस्फ़ैक्शन और ईमानदारी की कमी हो. ऐसे लोग दूसरों की मेहनत और सक्सेस से जलते हैं और अक्सर पीछे से बुराई करते हैं. ये लोग ना तो किसी के अच्छे के लिए सोचते हैं और ना ही अपने साथियों की प्रोग्रेस को सहन कर पाते हैं. इनसे जुड़ने से मेंटल पीस पर असर पड़ सकता है और जीवन में नेगेटिविटी आ सकती है. बेहतर है कि ऐसे लोगों से दूरी बनाकर पॉसिटिव, मोटिवेटिव और ईमानदार लोगों के साथ समय बिताएं, जो आपकी प्रोग्रेस को समझें और आपको सपोर्ट करें.

इन 5 तरह के लोगों से बनाएं दूरी 

1. हमेशा क्रिटिसाइज़ करने वाले लोग 

जो लोग लगातार आपको क्रिटिसाइज़ करते हैं और क्रिएटिव फीडबैक देने के बजाय केवल आपकी इम्पेर्फेक्शन को गिनाते हैं, उनसे दूरी बनाना बेहतर है. ऐसे लोग अक्सर आपको नीचा दिखाने या अपनी असुरक्षाओं को छिपाने के लिए ऐसा करते हैं. उनकी नेगेटिविटी आपके सेल्फकोनफिडेन्स को इफ़ेक्ट कर सकती है, जिससे मेन्टल प्रेशर और इन्सिक्युरिटी बढ़ती है. पॉजिटिव थिंकिंग और समर्थन देने वाले लोगों के साथ समय बिताना अधिक फायदेमंद है. ऐसे संबंध न केवल आपको प्रेरित करते हैं बल्कि आपके सेल्फकोनफिडेन्स और खुशहाल जीवन को भी बनाए रखते हैं.

Also Read: तुमसे शादी करके मेरी लाइफ बर्बाद हो गई', अक्‍सर ऐसी शिकायतें करती हैं वाइफ, एक्सपर्ट से जानें रिलेशनिशप बेहतर करने के उपाय

Advertisement

2. हमेशा शिकायत करने वाले लोग 

जो व्यक्ति हमेशा कंप्लेंट करता है, उनका माइंडसेट और एप्रोच नेगेटिव होते हैं. वे प्रॉब्लम्स पर कंसन्ट्रेट करते हैं और सोलुशन की ओर नहीं बढ़ते, जिससे उनके साथ समय बिताने से आपकी एनर्जी और मेंटल शांति इफ़ेक्ट हो सकती है. ऐसे लोग जीवन में नेगेटिविटी फैलाते हैं और आपको प्रेरणा या उत्साह से दूर कर सकते हैं. सकारात्मक और समाधान-केंद्रित लोगों के साथ रहना आपके मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए बेहतर है. शिकायत करने वालों से दूरी बनाकर आप अपनी ऊर्जा और जीवन में सकारात्मकता बनाए रख सकते हैं.

Advertisement

3. चालाकी से अपना काम निकालने वाले 

ऐसे लोग जो दूसरों के अच्छे-बुरे के बारे में नहीं सोचते हैं, ये अक्सर अपनी सेल्फिश डिजायर के पीछे रहते हैं. वे चालाकी से अपनी स्कीम को पूरा करने में लगे रहते हैं, बिना किसी का भला-बुरा सोचे. इनका उद्देश्य केवल अपनी कन्विनिएंस और प्रॉफिट तक सीमित होता है, चाहे वह किसी और के लॉस से हो. ऐसे लोग दूसरों की फीलिंग्स की रिस्पेक्ट नहीं करते हैं. इसलिए, इनसे दूरी बनाकर रखना समझदारी है.

Advertisement

Also Read: क्‍या सुबह खाली पेट क्या चाय-कॉफी पीने से बढ़ता है पेट और आंतों के कैंसर का खतरा?

4. गॉसिप करने वाले लोग 

गॉसिप करने वाले लोग अक्सर दूसरों के बारे में झूठी बातें फैलाते हैं और बिना किसी प्रूफ के रूमर्स उड़ाते हैं. ये लोग दूसरों की प्राइवेसी का रिस्पेक्ट नहीं करते और हर छोटी-बड़ी बात को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करते हैं. ऐसे लोग न केवल समय की बर्बादी करते हैं, बल्कि रिलेशनशिप में तनाव भी उत्पन्न कर सकते हैं.

Advertisement

उनका मकसद दूसरों को नीचा दिखाना या खुद को महत्वपूर्ण साबित करना होता है. इनसे दूरी बनाए रखना सबसे अच्छा है, क्योंकि इनकी बातों में अक्सर कोई सच्चाई नहीं होती और ये सिर्फ नेगेटिविटी फैलाने का काम करते हैं.

5. जलन की भावना रखने वाले लोग 

जलन की भावना रखने वाले लोगों को हमेशा दूसरों की सफलता से परेशानी होती हैं और उन्हें ये उन्हें नीचे गिराने की कोशिश करते हैं. ये लोग अपनी वीकनेस को दूसरों पर आरोपित करते हैं. ऐसे लोग अक्सर किसी की सक्सेस या हैप्पीनेस को टॉलरेट नहीं कर पाते और उसे नेगेटिव रूप में पेश करते हैं.

इनका साथ देने से मानसिक शांति भंग हो सकती है, क्योंकि ये हमेशा नेगेटिव विचारों से घिरे रहते हैं. इसलिए, इनसे दूरी बनाए रखना बेहतर होता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
One Nation One Election Bill पेश होने से पहले गरमाई सियासत, Akhilesh Yadav का बड़ा बयान | Parliament
Topics mentioned in this article