बॉडी को रिलैक्स और मन को शांत करने के लिए कमाल है ये योग, जान लीजिए अभ्यास करने का सही तरीका

Shavasana Yoga Benefits: योग हमारे जीवन का आधार है. न सिर्फ मन को शांत करने के लिए बल्कि खुद को एनर्जेटिक बनाए रखने और बॉडी को रिलेक्स करने में भी मदद करता है. आइए जानते हैं कौन सा योग करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shavasana Yoga Benefits: शवासन एक ऐसा योगासन है, जो शरीर और मन को शांति प्रदान करता है.

Shavasana Benefits: योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रभावी तरीका है. नियमित योगाभ्यास न केवल रोगों से बचाव करता है, बल्कि तनाव और थकान को भी दूर करता है. इनमें शवासन एक ऐसा योगासन है, जो शरीर और मन को शांति प्रदान करता है. यह शरीर को रिलैक्स और रिचार्ज करने का सरल योगासन है. आमतौर पर योग के अंत में किया जाने वाला यह आसन शरीर को रिलैक्स और रिचार्ज करने में मदद करता है.

शवासन, जिसे 'कॉर्प्स पोज' भी कहा जाता है, एक विश्राम आसन है. संस्कृत में 'शव' का अर्थ मृत शरीर और 'आसन' का अर्थ मुद्रा होता है. इस आसन में व्यक्ति शांत और स्थिर अवस्था में लेटकर शरीर और मन को पूर्ण विश्राम देता है. यह योग का सबसे सरल लेकिन प्रभावी आसन माना जाता है, जो तनाव, चिंता और थकान को कम करता है.

यह भी पढ़ें: आंतों को हेल्दी और मजबूत बनाने के लिए 5 रामबाण घरेलू उपाय, सुपरफास्ट तरीके से काम करेगी आपकी गट

कैसे करें शवासन?

भारत सरकार का आयुष मंत्रालय बताता है कि शवासन का अभ्यास कैसे करें. इसके लिए शांत और स्वच्छ जगह का चुनाव करें. योगा मैट बिछाएं और पीठ के बल लेट जाएं. दोनों हाथों को शरीर से थोड़ा दूर, हथेलियां ऊपर की ओर रखें. पैरों को थोड़ा फैलाएं. आंखें बंद करें और गहरी, सामान्य सांस लें. प्रत्येक सांस के साथ शरीर को और ज्यादा रिलैक्स महसूस करें. इस दौरान ध्यान केंद्रित करें. मन को शांत रखें और बाहरी विचारों से ध्यान हटाएं.

शवासन करने के शानदार फायदे

एक्सपर्ट बताते हैं कि 5-10 मिनट तक इस अवस्था में रहने के बाद फिर धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में आना चाहिए. शवासन के अभ्यास से कई लाभ मिलते हैं. यह आसन तनाव और चिंता को कम करने में मदद करता है. यह स्लीप क्वालिटी को बेहतर बनाता है और अनिद्रा की समस्या को दूर करता है. यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है और हार्ट हेल्थ को बढ़ावा देता है. शवासन ब्रेन को शांत कर एकाग्रता बढ़ाता है. इसके नियमित अभ्यास से मसल्स स्ट्रेच कम होता है और शरीर में एनर्जी का संचार होता है.

यह भी पढ़ें: हाइड्रेट रहने के 4 स्मार्ट तरीके, ये काम करेंगे तो कभी नहीं होगी शरीर में पानी की कमी

Advertisement

इन सावधानियों को भी बरतें

शवासन का नियमित अभ्यास न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक शांति और संतुलन भी प्रदान करता है. शवासन भले ही सरल आसन है. लेकिन, एक्सपर्ट इसके अभ्यास में भी सावधानियां बरतने की भी सलाह देते हैं. शवासन के दौरान नींद में न जाएं, क्योंकि इसका उद्देश्य सचेतन विश्राम है. गर्भवती महिलाएं या कमर दर्द से पीड़ित लोग इसे करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.

How to Control Constipation: गैस, अपच,अफारा, कब्ज के घरेलू नुस्खे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Vs PM Modi: Pakistan पर Operation Sindoor को लेकर Rahul और PM Modi का वार-पलटवार