वैज्ञानिकों ने बनाई फेफड़ों को स्कैन करने की एक नई तकनीक, ट्रांसप्लांटेड लंग्स की रियल टाइम कंडिशन का लगेगा पता

रेडियोलॉजी और जेएचएलटी ओपन में प्रकाशित अध्ययन में टीम ने बताया वे परफ्लुओरोप्रोपेन नामक एक विशेष गैस का उपयोग कैसे करते हैं, जिसे एमआरआई स्कैनर पर देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इससे ट्रांसप्लांट लंग्स को और ज्यादा नुकसान से बचाने में मदद मिलेगी.

वैज्ञानिकों की एक टीम ने फेफड़ों को स्कैन करने की एक नई विधि विकसित की है, ऐसी विधि जो देख सकेगी कि रियल टाइम में ट्रांसप्लांटेड लंग्स ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं. स्कैन विधि की सहायता से ब्रिटेन के न्यूकैसल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में टीम यह देख सकी कि अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) तथा लंग्स ट्रांसप्लांट वाले मरीजों के सांस लेते समय हवा फेफड़ों के अंदर और बाहर किस प्रकार आती-जाती है.

यह भी पढ़ें: पेट साफ रखने का रामबाण घरेलू तरीका, रात को सोने से पहले करें ये काम, फिर रोज सुबह निकलने लगेगी पेट की गंदगी

न्यूकैसल हॉस्पिटल्स एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट और न्यूकैसल यूनिवर्सिटी यूके में रेस्पिरेटरी ट्रांसप्लांट मेडिसिन के प्रोफेसर एंड्रयू फिशर ने कहा, "हमें उम्मीद है कि इस नए प्रकार के स्कैन से हम प्रत्यारोपित फेफड़ों में होने वाले बदलावों को सामान्य ब्लोइंग परीक्षणों में नुकसान के लक्षण दिखने से पहले ही पहले ही देख पाएंगे। इससे उपचार जल्दी शुरू हो पाएगा और प्रत्यारोपित फेफड़ों को और अधिक नुकसान से बचाने में मदद मिलेगी."

रेडियोलॉजी और जेएचएलटी ओपन में प्रकाशित अध्ययन में टीम ने बताया वे परफ्लुओरोप्रोपेन नामक एक विशेष गैस का उपयोग कैसे करते हैं, जिसे एमआरआई स्कैनर पर देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: छाती में जमा बलगम सब हो जाएगा साफ, बस दिन दो बार पी लीजिए इस चीज का काढ़ा

गैस को रोगी सुरक्षित रूप से सांस के साथ अंदर और बाहर ले सकते हैं और फिर फेफड़ों में गैस कहां तक पहुंची है, यह देखने के लिए स्कैन किया जाता है. न्यूकैसल विश्वविद्यालय में परियोजना प्रमुख प्रोफेसर पीट थेलवाल ने कहा कि हमारे स्कैन से पता चलता है कि फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे मरीजों में कहां पर वेंटिलेशन ठीक से नहीं हो रहा है और यह भी पता चलता है कि उपचार से फेफड़े के किस हिस्से में सुधार हुआ है.

Advertisement

शोधकर्ताओं के मुताबिक भविष्य में लंग ट्रांसप्लांट मामलों और अन्य फेफड़ों की बीमारियों के क्लिनिकल मैनेजमेंट में इस स्कैन विधि का उपयोग किए जाने की संभावना है.

Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Reliance Jio ने 4 महीने में गंवाए 1.6 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स | NDTV India