अ (A) अक्षर पर रखना है बेटी का नाम, तो यहां हैं संस्कृत के यूनिक नामों की लिस्ट, जानें उनके अर्थ भी | Sanskrit Baby Girl Names Starting With A

SANSKRIT BABY GIRL NAMES STARTING WITH A: आप भी अपने बेटी के लिए कोई यूनिक नाम तलाश रहे हैं, जिसका अर्थ भी खूबसूरत हो तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. आइए इन नामों पर नजर डालें.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Indian (Sanskrit) Girl Names: ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले लड़कियों के यूनिक नाम और उनके अर्थ

Unique Names of Girls: घर में बच्चे का आगमन अपने आप में बड़ी बात है. यह मां के लिए किसी दूसरे जन्म से कम नहीं माना जाता. इस दौरान बहुत से हेल्थ इशुज को फेस करने के बाद वह खुद को हील कर रही होती हैं. ठीक उसी दौरान घर में मौका आता है नन्हें बच्चे के नामकरण (Naming Your baby) का. ऐसे में बतौर एक मां शायद मानसिक तनाव के दौरान बच्चे का जैसा नाम चाहती हैं वैसा सोच नहीं पा रही हों, तो हम आए हैं आपकी मदद करने के लिए. आप अपनी सेहत का ख्याल रखें नाम की चिंता हम पर छोड़ दें. यहां आज हम लेकर आए हैं अ अक्षर से संस्कृत नामों (Sanskrit Names List) की लिस्ट. जिनसे आप अपनी क्यूट सी बेटी (Cute Names for Your Cute Daughter) को बेहद ही क्यूट से नाम दे सकती हैं. हां, आपकी सेहत का भी हमें ख्याल है. हमारे हेल्थ सेक्शन में आप प्रेग्नेंसी और उसके बाद की देखभाल से जुड़ी तमाम खबरें भी पढ़ सकती हैं. बहरहाल, अभी फोकस करते हैं बेटी के नाम पर. 

प्रेग्नेंसी में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखना हो जाता है मुश्किल, न्यूट्रिशनिष्ट ने बताए इसे मैनेज करने के 5 टिप्स

घर में बेटी के आगमन को देवी लक्ष्मी का आना माना जाता है. बेटी का घर में जन्म होने पर कहा जाता है कि घर में लक्ष्मी आई हैं. ऐसे में आजकल लोग बेटी का नाम रखने के लिए पहले उसका अर्थ जानना चाहते हैं, ताकि बेटी के नाम का असर उसके जीवन पर भी हो. आप भी अपने बेटी के लिए कोई यूनिक नाम तलाश रहे हैं, जिसका अर्थ भी खूबसूरत हो तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. ‘अ' अक्षर से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम का अर्थ यहां हम आपको बता रहे हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें : Infant and Newborn Care: सर्दियों में कैसे करें नन्हें शिशु की देखभाल? रखें इन बातों का ध्यान, भारी पड़ सकती हैं ये गलतियां

Advertisement

Sanskrit Baby Girl Names Starting With A: आजकल लोग अंग्रेजी नामों और वहां की संस्कृति से प्रभावित होकर अंग्रेजी नाम अपने बच्चों को दे रहे हैं. लेकिन कुछ संस्कृत के नाम हमारे पुराणों से आते हैं, जिनका जिक्र पुराणों में है और इनका अर्थ भी बेहद खास है. आपकी बेटी के लिए नाम चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसका अर्थ बेहद सकारात्मक हो क्योंकि नाम से स्वभाव पर भी असर पड़ता है.

Advertisement

‘अ' अक्षर से शुरू होने वाले लड़कियों के यूनिक नाम और उनके अर्थ (Unique names of girls starting with letter ‘A' and their meanings)

लड़की के लिए अ अक्षर से संस्कृत नामलड़की के लिए अ अक्षर से संस्कृत नाम का अर्थ
अबर्ना भगवान भर्वति
आजमीनएक सितारा
आभाचमक
आनंदीखुश
आत्मजाआत्मा की पुत्री
अवनितापृथ्वी
अवह्निपृथ्वी
अयंतीभाग्यशाली
आत्मजाआत्मा की पुत्री
अतिकादयालु, स्नेही
आशनिबिजली
आर्यादेवी पार्वती
आरुषासुबह के सूरज की पहली किरणें
अरित्रानाविक
आरिनीसाहसी
आद्रिकादिव्य
अभयनिर्भय
अग्रतानेतृत्व
अवंतिकारानी
अंजलिश्रद्धांजलि
ऐशानीदेवी दुर्गा
अस्मिअतुल्य,अतुलनीय
अमानीशुभकामनाएं
अग्रिमाहमेशा आगे रहती हैं
अधीरात्वरित
अद्वैतअद्वितीय
आश्वीउत्कृष्ट
ऐशानीदेवी दुर्गा
अरुणिमालाल चमक
आद्रीपर्वत घाटी
अश्विनीमुद्रा
अमायानिष्कपट
अंतरागीत का दूसरा छंद
अनुष्णानीला कमल
अमूल्यअनमोल
अनुष्काग्रेस
अंजुषाआशीर्वाद
अमाराअमर
अरुंधतिमहान ऋषि वशिष्ठ की पत्नी
अंजलिकाअर्जुन का बाण
अम्बालीमाता
अयानासौभाग्य
आलयाघर
ओमिदिनीसुगंधित
आकर्षसबके ऊपर
आभाचमक
अतिशयश्रेष्ठता
अवरासबसे छोटी बहन
अजताजिसका कोई शत्रु नहीं है
अक्षभगवान का आशीर्वाद
अजिंक्यसुप्रीम
ऐशानीदेवी दुर्गा
अनामिवाजिसका कोई शत्रु नहीं है
अस्तेयचोरी नहीं
एम्बिलीमून, चंद्रमा
आर्याबुद्धिमान पुरुष
अर्हथीपात्र होना
आशीमुस्कुराना

आप भी इन नामों में कोई भी अच्छा सा नाम चुन अपनी बेटी के लिए रख सकते हैं या किसी को भी सजेस्ट कर सकते हैं, यकीन मानिए इन यूनिक नामों के साथ आप की लाडली दुनिया में एक अलग पहचान बना पाएगी.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki
Topics mentioned in this article