हर महीने सफेद बालों पर लगाना पड़ता है कलर तो आजमा लीजिए ये घरेलू नुस्खा, नहीं पड़ेगी कभी जरूरत

Kalonji For White Hair: सफेद बालों को काला करने के लिए कलौंजी काफी कारगर मानी जाती है. ये छोटे बीज न सिर्फ बालों का झड़ना रोक सकते हैं बल्कि कम उम्र में सफेद हो रहे बालों से भी छुटकारा दिला सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Kalonji For Black Hair: कलौंजी के बीज बालों को काला करने में मददगार हैं.

White Hair Home Remedies: बालों का झड़ना और कम उम्र में ही सफेद हो जाना काफी दुख दे सकता है. सफेद बालों की समस्या से आजकल बहुत से लोग जूझ रहे हैं. बालों को काला करने के घरेलू उपाय से लेकर सफेद बालों के लिए मेहंदी तक लोग कई तरीके आजमाते हैं. इसके साथ ही सफेद बालों को छुपाने के लिए बहुत से लोग डॉक्टर तक से सलाह लेते हैं. हालांकि बालों के सफेद होने के कई कारण हैं, लेकिन कुछ कारगर घरेलू नुस्खे हैं जो इस परेशानी को जड़ से मिटा सकते हैं. अगर आप भी इस बात का जवाब तलाश रहे हैं कि बालों को जड़ से काला कैसे करें तो यहां हम बता रहे हैं कि कैसे आप कलौंजी का इस्तेमाल करके दोबार काले घने बाल पा सकते हैं.

सफेद बालों को काला करने का घरेलू उपाय | Home Remedy To Blacken White Hair

कलौंजी के बीजों को सालों से रोटी, सब्जियों और दाल तड़का जैसी खाने पीने की चीजों में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है. कलौंजी में एंटीहिस्टामाइन और एंटीफंगल गुण होते हैं. इतना ही नहीं ये काले बीज कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में भी मदद करते हैं और वजन घटाने को भी बढ़ावा देते हैं. कलौंजी हाई ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला कर सकती है.

ये भी पढ़ें: बीमारियों से रहना है दूर तो इन आयुर्वेदिक चीजों का करें सेवन, शरीर रहेगा सेहतमंद

बालों के लिए कलौंजी के बीज के फायदे | Benefits of Kalonji Seeds For Hair

  • कलौंजी फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को बेअसर करने में मदद करती है जिससे बालों हेल्दी रहते हैं.
  • रूखे, घुंघराले और ड्राई हेयर के लिए कलौंजी तेल का उपयोग किया जा सकता है.
  • कलौंजी का तेल बालों की जड़ों में नमी को सील करने में मदद करता है.
  • कलौंजी मास्क का इस्तेमाल डैंड्रफ को कम करने में मदद कर सकता है क्योंकि इसमें एंटीफंगल गुण होते हैं.
  • कलौंजी के तेल से सिर की मालिश करने से जलन और खुजली से राहत मिल सकती है.
  • बालों की देखभाल में काले बीजों का नियमित उपयोग बालों के झड़ने को रोकने में मदद कर सकता है.

कलौंजी सफेद बालों को काला कर सकती है? | Can Kalonji Seeds Turn White Hair Black?

उम्र के साथ हमारे बालों के फॉलिकल मेलेनिन नामक कलर सेल्स कम होने लगते हैं जो बालों को सफेद बना देते हैं. कुछ अध्ययन बताते हैं कि कलौंजी का तेल मेलेनिन के नुकसान को रोकता है और बालों को लंबे समय तक काला रखता है और समय से पहले सफेद होने से रोकता है. कलौंजी के बीज बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकने और बालों की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement

हालांकि हर किसी में सफेद बालों को वापस लाना संभव नहीं है, लेकिन अगर हम अपने बालों की ठीक से देखभाल करते हैं तो बालों को सफेद होने से रोका जा सकता है या सफेद होने में देरी की जा सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: सुबह नहाने के बाद स्किन पर लगा लें ये होममेड बॉडी लोशन, पूरे दिन नही लगाना पड़ेगा कुछ और मॉइश्चराइज रहेगी स्किन

Advertisement

सफेद बालों को काला करने के लिए कलौंजी का इस्तेमाल कैसे करें?

रोज बालों में कलौंजी के तेल का इस्तेमाल करना कारगर साबित हो सकता है. कलौंजी सीड्स को नारियल तेल के साथ मिलाकर गर्म करें. ठंडा होने के बाद बीजों को छान लें और उनसे अपने बालों और स्कैल्प पर मालिश करें. ध्यान रखें कि हल्के शैम्पू से धोने से पहले तेल को कम से कम एक घंटे या अगर संभव हो तो रात भर लगा रहने दें. सफेद बालों के इलाज के लिए कलौंजी के बीज और मेहंदी के मिश्रण का भी उपयोग किया जा सकता है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Gautam Adani In Mahakumbh: महाकुंभ पहुंचे गौतम अदाणी, PM Modi, CM Yogi को थैंक्यू क्यों कहा?