आंखों को धूल-मिट्टी ही नहीं इन बीमारियों से भी बचाता है गुलाब जल, जानें इसके फायदे

स्किन क्लींजर की तौर पर जाना जाने वाला गुलाब जल आंखों के लिए भी एक क्लींजर की तरह काम करता है. ये आंखों को साफ कर उन्हें इंफेक्शन से भी बचाता है. आइए आंखों के लिए गुलाब जल के फायदों (benefits of rose water for eyes) को जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आंखों के लिए गुलाब जल के फायदे.
Featured Video Of The Day
Rao Inderjeet Yadav Interview: Elvish Yadav और Fazilpuria पर किसने कराई फायरिंग? | NDTV Exclusive