Rice Water Benefits: शायनी स्किन और मजबूत बालों के लिए कारगर है चावल का पानी, जानें 5 गजब के स्वास्थ्य लाभ

Benefits Of Rice Water: चावल बनाने के बाद अक्सर उसका पानी फेंक दिया जाता है, लेकिन अगर आप इसके फायदे जान लेंगे तो कभी भी इस पानी को नहीं फेंकेंगे. यह सेहत के लिए लाभकारी होता है. यहां चावल के पानी के फायदे बताए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Benefits Of Rice Water: इस पानी में कई तरह के विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं.

Rice Water Health Benefits: हमारे किचन में मौजूद कई सारी चीजों को खाना बनाने के अलावा अलग-अलग तरह से इस्तेमाल भी किया जाता है. कई बार जानकारी के अभाव में फायदेमंद चीजों को भी हम फेंक देते हैं. इसी में से एक है चावल का पानी. कई बार लोग इसे फेंक देते हैं लेकिन यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. राइस वाटर को आजकल एक बेहतरीन स्किन ट्रीटमेंट के तौर पर पसंद भी किया जा रहा है. जापान में लंबे समय से चावल के पानी को कई तरह से इस्तेमाल किया जाता रहा है. आइए जानते हैं चावल के पानी के क्या-क्या बेनिफिट्स होते हैं.

चावल के पानी के गजब फायदे | Amazing Benefits Of Rice Water

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, राइस वॉटर यानी कि चावल का पानी एक तरह का स्टार्ची वाटर है. चावलों को पकाने या भिगोने के बाद बचे इस पानी में कई तरह के विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं. जैसे- एमिनो एसिड्स, विटामिन बी, विटामिन ई, मिनरल, एंटीऑक्सीडेंट्स. 

Brisk Walking या जॉगिंग जानें Weight Loss के लिए कौन सी एक्सरसाइज है बेस्ट, जानें लाजवाब फायदे

1) एंटी-एजिंग बेनिफिट

चावल के पानी में एमिनो एसिड, एंटी-ऑक्सीडेंट और मिनरल भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इससे शरीर की स्किन की एजिंग प्रोसेस धीमी हो जाती है. इसके साथ ही, चावल का पानी यानी कि राइस वाटर हमारी स्किन की इलास्टिसिटी को भी मेंटेन रखने में मदद कर सकता है. इससे एजिंग इफेक्ट कम दिखते हैं.

Advertisement

2) स्किन ग्लो करती है

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए स्किन पर चावल के पानी यानी कि राइस वाटर का इस्तेमाल करना फायदेमंद माना जाता है. इसके साथ ही इवन स्किन भी देता है. चेहरे पर इसका कमाल का असर करता है.

Advertisement

केला, काली किशमिश और बादाम किसे खाना चाहिए? इन्हें खाने का सही समय और तरीका भी जान लीजिए

Advertisement

3) धूल-धूप और पॉल्युशन से बचाए

चावल का पानी स्किन पर एक तरह की सुरक्षा लेयर का काम करता है. इसलिए इसे स्किन बैरियर के नाम से भी जाना जाता है. यह स्किन को धूप में ड्राई होने जैसी दिक्कतों से भी बचाता है.

Advertisement

4) सनबर्न से बचाए

स्टार्ची राइस वाटर यानी कि चावल के पानी को तेज धूप से होने वाले नुकसानों से बचने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. सनबर्न, रेडनेस, इंफ्लेमेशन, खुजली जैसी समस्याओं से भी यह चावल का पानी तेजी से छुटकारा दिला सकता है. सनबर्न्ड स्किन और टैनिंग की समस्या को भी इसकी मदद से दूर किया जा सकता है.

पेट साफ नहीं होता और लगातार बनी रहती है अपच की समस्या तो खाना शुरू कर दें ये फूड्स

5) हेयर ग्रोथ

चावल के पानी यानी कि राइस वाटर को बेहतर हेयर ग्रोथ पाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. बालों को चावल के पानी के साथ धोने से बाल शाइनी और मजबूत होते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
By Election Results: UP से लेकर Rajasthan, Punjab और Wayanad में कौन आगे ?