Hives Remedies: क्यों होती है शरीर में शीतपित्त की समस्या, जानें कारण, लक्षण और बचाव

Remedies For Hives: मौसम में बदलाव के साथ शरीर में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. जिनमें से मौसमी बीमारियां, बुखार, सर्दी-खांसी और स्किन से संबंधी समस्याएं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Hives Remedies: स्किन से जुड़ी इस समस्या को शीतपित्त कहा जाता है.

Home Remedies For Hives: मौसम में बदलाव के साथ शरीर में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. जिनमें से मौसमी बीमारियां, बुखार, सर्दी-खांसी और स्किन से संबंधी समस्याएं. कई लोगों को मौसम बदलने पर स्किन में खुजली और छोटे या बड़े लाल चकत्तों के उभर आने की शिकायत रहती है. स्किन से जुड़ी इस समस्या को पित्ती का उछलना या शीतपित्त भी कहा जाता है. कई बार ये अपने आप कुछ समय में ठीक हो जाते हैं, तो कई बार इसकी वजह से स्किन में जलन भी हो सकती है. तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ बातें.

शीतपित्त क्या है- What Is Hives?

शीतपित्त स्किन से संबंधित एक विकार है, जो मुख्य रूप से खून की अशुद्धता और कुछ विशेष हार्मोन की सक्रियता के कारण पैदा होता है. यह एक प्रकार का एलर्जिक रिएक्शन हैं, जिसे हाइव्स (Hives) या अर्टिकैरिया के नाम से भी जाना जाता है. 

Health Tips: डेली अनार खाना क्यों जरूरी है, इन 9 कारणों से जानें कितने फायदेमंद हैं ये लाल छोटे बीज

Advertisement

शीतपित्त के लक्षण- Symptoms Of Hives:

  • स्किन में लाल चकते
  • खुजली
  • स्किन में सूजन और ऊभार नजर आना
  • पलकों और होंठों पर सूजन
  • स्किन में जलन

Healthy Bone Foods: क्या आप जानते हैं हड्डियां मजबूत बनाती हैं ये 4 चीजें, अपनी डेली डाइट का बनाएं हिस्सा

Advertisement

शीतपित्त के कारण- Causes Of Hives:

  • तनाव
  • दवाओं का रिएक्शन
  • ठंड के कारण
  • ज्यादा धूप
  • पसीना
  • एक्सरसाइज 
  • पानी में देर तक रहना

Benefits Of Figs: बालों की ग्रोथ से लेकर पाचन शक्ति बढ़ाने और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने तक जानें अंजीर के 7 जबरदस्त फायदे

Advertisement

शीतपित्त के घरेलू उपाय- Home Remedies For Hives:

हल्दी- हल्दी को शीतपित्त में फायदेमंद माना जाता है. आप हल्दी वाला पानी पी सकते हैं. या हल्दी के पेस्ट को स्किन में लगा सकते हैं. इससे आराम मिल सकता है.

Advertisement

अदरक- हर भारतीय किचन में मौजूद अदरक न केवल चाय के स्वाद को बढ़ाने का काम करती है बल्कि, ये सूजन को कम करने में भी मददगार है. शीतपित्त की समस्या में अदरक को शहद के साथ खाने से आराम मिल सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: BJP और Congress में जुबानी जंग शुरु, JP Nadda ने Malikarjun Kharge पर किया पलटवार