क्‍या आप अपने पार्टनर के बारे में जानते हैं ये 4 बातें...

आपकी रिलेशनशिप को लम्‍बा समय हो चुका है पर क्या आप अभी भी अपनी पार्ट्नर की लाइफ के बारे में इम्‍पॉटेंट डीटेल्स नहीं जानते? जैसे उसके गोल्‍स, उसका पैशन, उसकी पसंद और भी न जाने क्‍या क्‍या.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

आपकी रिलेशनशिप को लम्‍बा समय हो चुका है पर क्या आप अभी भी अपनी पार्ट्नर की लाइफ के बारे में इम्‍पॉटेंट डीटेल्स नहीं जानते? जैसे उसके गोल्‍स, उसका पैशन, उसकी पसंद और भी न जाने क्‍या क्‍या. अरे जनाब सिर खुजाने लगे क्‍या. परेशान न हों यह कुछ चीज़े हैं जो आपको अपने पार्ट्नर के बारे में पता होनी चाहिए. इतना ही नहीं ये बातें आपकी हेल्प करेगी अपनी रिलेशनशिप को नेक्स्ट स्टेज पर ले जाने के लिए:

1. आपके पार्ट्नर के पैशन
ऐसी क्या चीज़ है जिससे आपके पार्ट्नर और अलाइव फील करते है? वो किन चीज़ो के बारे में कल्‍पना करते हैं? क्या आपके पैशन उनके साथ कम्पैटबल है? अगर ऐसा है तो आप दोनों एक-दूसरे के लिए परफेक्‍ट है और एक-दूसरे की पसंद न पसंद का पूरा ख्‍याल रखते हैं.

Winter Healthy Diet: सर्दियों के लिए सबसे बेस्ट गाइड, क्या खाएं चाहिए और किन चीजों से करें परहेज? यहां जानें

2. आपके पार्ट्नर के करीबी दोस्‍त
क्या आप जानते है कि आपके पार्ट्नर एक के बाद एक किस के पास सलाह लेने के लिए जाते हैं? किसके मिस कॉल्स का वो हमेशा रिप्लाई करते हैं? क्या वे आपको अपने इस सभी राज से वाकिफ रखते हैं और सम्मानित महसूस करते हैं उनके ग्रूप में? क्या आप उनके फ्रेंड्स के साथ फ्रेंड बन सकते है?

3. आपके पार्ट्नर के ड्रीम्स और गोल्स
अपनी पार्ट्नर से उनके ड्रीम डेट के बारे में पूछें. क्या पेरन्ट्हुड, वित्तीय सफलता, रचनात्मक गतिविधियों और ट्रेवल उनके विश लिस्ट पर है? जब आप किसी को डेट करते हैं, तो आप यह भी तय करते है कि क्या आप उनके वर्तमान और भविष्‍य में फिट होते है या नहीं.

High Blood Sugar: ये लक्षण बताते हैं कि आपका ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ रहा है? जानें कारण, कंट्रोल करने के नेचुरल उपाय

Advertisement

4. आपके पार्ट्नर की पसंद न पसंद
अकसर ज्‍यादातर साथी शादी के बाद अपने साथी की पंसद न पसंद पर ध्‍यान देना बंद कर देते हैं. लेकिन मजबूत रिश्‍ते के लिए साथी की पसंद को हमेशा ध्‍यान रखें. उन्‍हें ये अहसास दिलाते रहें कि आप उनसे कितना प्‍यार करते हैं.

Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्‍टेट कैंसर होगा या नहीं! | Prostate Cancer Genetic Testing

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court का ऐतिहासिक फ़ैसला, हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार | Khabron Ki Khabar