Badshah Transformation: बादशाह ने दिखाया मस्कुलर लुक, ट्रांसफॉमेशन की तस्वीर देख फैंस बोले बादशाह=बॉडी शाह

Badshah Transformation: रैपर बादशाह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Badshah Transformation: बादशाह ने दिखाया मस्कुलर लुक, ट्रांसफॉमेशन की तस्वीर देख फैंस बोले बादशाह=बॉडी शाह
नई दिल्ली:

Badshah Transformation: रैपर बादशाह को भला कौन नहीं जानता. 'बेबी को बेस पसंद है', 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है', 'मैं पानी-पानी हो गई', जैसे अनगिनत हिट गाने और एलबम बादशाह के नाम हैं. बॉलीवुड में वे अपने गाने के साथ अपने वजन के लिए भी जाने -जाते हैं. हाल ही में बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह काफी फिट और मुस्कुलर लुक दिखाते नजर आ रहे हैं. बादशाह की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, हर कोई रैपर के इस लुक को देखकर हैरान है. 

Weight Loss: सुबह उठकर अपनाएं ये रूटीन, अपने आप घटने लगेगा Body Fat, पेट भी चला जाएगा अंदर

बादशाह ने सोमवार को एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "हालांकि आपको अपने पेन गेम पर काम करना चाहिए." इस पोस्ट में उन्हें जिम में पोज देते हुए देखा जा सकता है और अपनी मस्कुलर बॉडी के साथ लगभग पहचान में नहीं आ रहे हैं.

Advertisement

बादशाह के प्रशंसकों को उनका नया लुक खूब भा रहा है. उनके कई प्रशंसकों ने उनके ट्रांसफॉर्मेशन और उनके नए लुक की सराहना की है. एक यूजर ने कमेंट किया, "वोहो," वहीं एक यूजर ने लिखा, बादशाह= बॉडी शाह

Advertisement
Advertisement

इंस्टाग्राम पर बादशाह के एक प्रशंसकन ने लिखा, 'सेवेज' एक यूजन ने लिखा, सॉली बॉडी. वहीं एक अन्य यूजन ने लिखा, बादशाह सर असली बाजीगर हैं. 

Advertisement

देश में फ्लू के बढ़ते मामलों के बीचे केंद्र ने जारी की एडवाइजरीः 10 बातें

साल 2022 में रैंपर ने अपने आप को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट करने के विकल्पों पर काम करने की बात की थी. शिल्पा शेट्टी के शो शेप ऑफ यू में बादशाह ने कहा था कि वह क्लिनिकल डिप्रेशन और कुछ समय तक गंभीर एनजाएटी का शिकार रह चुके हैं. बादशाह ने कहा, मेरे मोटे की कई वजहें ती, इनमें से एक वजह यह थी कि मुझे लगभग 120 मिनट के स्टेज परफॉर्मेंस के लिए लगातार एक्टिव रहना पड़ता था. लेकिन लॉकडाउन के बाद जब मैं वापस स्टेज पर वापस लौटा तो मुझे समझ में आया कि मेरे पास पहले जैसा स्टैमिना नहीं है. मैं 15 मिनट में ही हांपने लगता. दूसरा कारण था मैं स्लीप एपनिया से पीड़ित था जो तेज होता जा रहा था, जो बहुत खतरनाक है."

डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए आज से शुरू करें ये घरेलू उपायं, Blood Sugar हो जाएगा मैनेज

शो में बादशाह ने बताया कि वह वजन कम करने के लिए खुद को भूखा रखते थे. उन्होंने कहा, "पहले तो मैं खुद को भूखा मार लेता था. इस वजह से मेरा वजन बहुत बढ़ गया. लेकिन अब, मैंने अपनी इच्छाओं को दबाना बंद कर दिया है और जो मैं चाहता हूं उसे खा लेता हूं, लेकिन मात्रा में. हमारा पेशा, हमारे खान-पान की बहुत सारी गलत आदतें हैं. हम समय पर खाना भी नहीं खाते हैं. अब, मुझे सलाद की लत लग गई है. मुझे लगता है, जो कोई भी वजन कम करना चाहता है, उसकी यही जीवन शैली होनी चाहिए."

Featured Video Of The Day
Jharkhand में क्यों नहीं मिला 40 लाख से अधिक लोगों को पेंशन? एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे पक्ष-विपक्ष