40 से 36 हो जाएगा कमर का साइज, बस खाना शुरू कर दीजिए ये फूड्स और साथ में हल्की एक्सरसाइज

How To Reduce Waist Size Naturally: अगर आप बिना हैवी जिम वर्कआउट और डाइटिंग के कमर का साइज घटाना चाहते हैं, तो कुछ खास फूड्स और हल्की एक्सरसाइज को अपनाकर आप चौंकाने वाला रिज़ल्ट पा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Reduce Waist Size Naturally: कमर का साइज घटाने के लिए इन टिप्स को अपनाएं.

Waist Fat Loss Tips: बढ़ता हुआ कमर का साइज न सिर्फ आपकी फिटिंग को बिगाड़ता है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक होता है. लेकिन, अगर आप 40 से 36 कमर का साइज पाना चाहते हैं, तो इसके लिए जिम की घंटों की मेहनत जरूरी नहीं. बस कुछ खास फूड्स को अपने भोजन में शामिल करिए और रोज हल्की एक्सरसाइज अपनाइए. ओट्स, दही, ग्रीन टी और पपीता जैसे फूड्स मेटाबॉलिज्म को एक्टिव करके फैट को तेजी से घटाते हैं. वहीं ब्रिस्क वॉक, योग और साइकलिंग जैसी एक्सरसाइज पेट और कमर की चर्बी को टारगेट करती हैं. अगर नियम से इसे अपनाया जाए, तो आपको बदलाव खुद नजर आने लगेगा.

यह भी पढ़ें: पेट की चर्बी घटाने के लिए सुबह गुनगुने पानी में बस ये चीज मिलाकर पिएं, असर देख आप खुद चौंक जाएंगे

ये फूड्स करें कमर की चर्बी गायब करने में मददगार

1. ओट्स: हाई फाइबर से भरपूर, जो लंबे समय तक भूख नहीं लगने देता और कैलोरी कम करता है.
2. ग्रीन टी: एंटीऑक्सिडेंट्स से भरी, मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करती है.
3. दही: प्रोबायोटिक्स से भरपूर, जिससे पेट का फैट कम होता है.
4. बादाम और अखरोट: हेल्दी फैट और प्रोटीन से भरे, क्रेविंग्स को कंट्रोल करते हैं.
5. पपीता और अनार: पाचन में मदद करते हैं और पेट को क्लीन रखते हैं.
6. लौकी और खीरा का रस: डिटॉक्स करने में सहायक और ब्लोटिंग को कम करता है

Advertisement

हल्की एक्सरसाइज जो दें कमाल का रिजल्ट

  • ब्रिस्क वॉकिंग: रोजाना 30 मिनट तेज़ कदमों से चलना
  • साइकलिंग या स्किपिंग: 15 मिनट का सेशन काफी असरदार होता है
  • क्रंचेस और प्लैंक: पेट की चर्बी के लिए टारगेटेड मूवमेंट
  • योगासन जैसे भुजंगासन और नौकासन: कमर और पेट की चर्बी पर सीधा असर डालते हैं

फूड्स और एक्सरसाइज तभी असरदार होंगे जब आप उन्हें नियमित रूप से करें. साथ ही, पर्याप्त पानी पीना, अच्छी नींद लेना और प्रोसेस्ड फूड से दूरी भी उतनी ही जरूरी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: खाली पेट पानी में बस ये चीज मिलाकर पीने से यूरिक एसिड अपने आप होने लगता है गायब? जानिए

Advertisement

40 से 36 कमर का साइज पाना कोई नामुमकिन सपना नहीं है. अगर आप सही फूड्स को सही समय पर खाएं और रोज हल्का व्यायाम करें, तो आपकी फिटिंग और फीलिंग दोनों शानदार हो सकती हैं.

Advertisement

Watch Video: वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए, डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Weather News: Himachal Pradesh से लेकर Delhi तक बारिश से हाहाकार, IMD ने जारी किया अलर्ट