Rakhi Gift For Sister: रक्षाबंधन पर बहन को कुछ यूनिक देना चाहते हैं तो आपके बजट में आने वाली इन चीजों को गिफ्ट करें

राखी का त्योहार बस कुछ ही दिन में आने वाला है. ऐसे में अगर आपको कन्फ्यूजन हो रहा है कि आप अपनी बहन को क्या गिफ्ट दें, तो आइए हम आपको बताते हैं 5 बेस्ट गिफ्ट आइडियाज.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Rakhi Gift Ideas: एक अच्छी स्मार्टवॉच गिफ्ट करके आप बहन को खुश कर सकते हैं.

Gift Ideas For Raksha Bandhan: भाई बहन का त्योहार रक्षाबंधन इस बार 11 अगस्त को मनाया जाएगा. साल भर बहन-भाई को इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार होता है, क्योंकि ना सिर्फ बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, बल्कि भाई भी उनके लिए तरह-तरह के गिफ्ट लेकर आते हैं. बात जब गिफ्ट की हो, तो बहनों को क्या गिफ्ट दिया जाए यह बड़ा सवाल है? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं पांच ऐसे यूजफुल गिफ्ट आइटम्स, जो आप अपनी बहन को इस बार रक्षाबंधन पर दे सकते हैं.

राखी पर बहन को देने के लिए 5 गिफ्ट आइडियाज | 5 Gift Ideas To Give To Sister On Rakhi

1) स्मार्ट वॉच

आजकल स्मार्ट वॉचेस का बहुत ज्यादा ट्रेंड है. यह दिखने में काफी स्टाइलिश लगती हैं. साथ ही आपके फिटनेस गोल को भी पूरा करने में मदद करती हैं. ऐसे में अगर आपकी बहन फिटनेस फ्रीक है, तो उसे आप एक बेहतरीन स्मार्ट वॉच दे सकते हैं.

स्किन प्रॉब्लम्स से लेकर बीपी और Kidney Disease तक में फायदेमंद है गुड़हल, जानें इस्तेमाल का तरीका

2) कस्टमाइज्ड गिफ्ट

रक्षाबंधन के मौके पर आप अपनी बहन के लिए कोई गिफ्ट कस्टमाइज करवा सकते हैं. जैसे ब्रदर सिस्टर वाली टीशर्ट, ब्रदर सिस्टर वाला ब्रेसलेट या फिर प्रिंटेड मग आदि. यह कस्टमाइज्ड गिफ्ट बजट फ्रेंडली भी होते हैं और ये काफी अच्छे लगते हैं.

3) वॉलेट, बैग या पर्स

आपकी बहन चाहे स्कूल में हो, कॉलेज में या ऑफिस जाती हो बैग, पर्स या वॉलेट एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल लगभग हर लड़की करती है. ऐसे में आप अपनी बहन की जरूरत के हिसाब से उसे शोल्डर बैग, हैंड बैग, क्लच, वॉलेट आदि गिफ्ट कर सकते हैं.

लीवर को डैमेज होने से बचाने और रिपेयर करने के लिए कारगर है फिश ऑयल, जानें जबरदस्त फायदे

4) ओटीटी सब्सक्रिप्शन

आजकल डिजिटल प्लेटफॉर्म में ओटीटी का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है. भले ही बड़े पर्दे पर फिल्में रिलीज हो रही है, लेकिन लोगों को घर में आराम से ओटीटी पर फिल्म और वेब सीरीज देखना पसंद होता है. ऐसे में अगर आप अपनी बहन को कुछ यूजफुल गिफ्ट देना चाहते हैं और अगर आपकी बहन को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शो देखना पसंद है तो आप उसे अमेजॉन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स या किसी अन्य ओटीटी का सब्सक्रिप्शन गिफ्ट कर सकते हैं.

Advertisement

5) ईयरबड्स

आजकल लंबे-लंबे हेडफोन्स पहनना लोगों को स्टाइलिश नहीं लगता है. इसके बजाय लोग इयरबड्स लगाना पसंद करते हैं. ऐसे में आप अपनी सिस्टर के लिए स्टाइलिश से इयरबड्स ले सकते हैं.

सुबह अपने पेट को साफ कैसे करें? इन 6 कारगर उपायों को आजमाएं और पाचन को बनाएं सुपरफास्ट

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Balasaheb Thackeray के उत्तराधिकारी पर क्या बोले Vageesh Saraswat | NDTV India