Periods: पीरियड्स को लेकर ना संकोच हो, ना बेतुकी सोच! 'महावारी महाभोज' के साथ मनाया गया जश्न, जानें पीरियड्स से जुड़े मिथ्स

Periods: पीरियड्स को लेकर कई सारे मिथ्स हैं. हाल में गुजरात की घटना इसका एक उदाहरण है. पीरियड्स (Periods) के दौरान महिलाओं के साथ किए जाने वाले व्यवहार के खिलाफ और पीरियड्स को लेकर ना संकोच हो, ना बेतुकी सोच! इस संदेश के साथ दिल्ली के मयूर विहार में 'महावारी महाभोज' 'Menstrual Mahabhoj') का आयोजन किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Periods: मयूर विहार में 'महावारी महाभोज' 'Menstrual Mahabhoj') का आयोजन किया गया

Periods: पीरियड्स को लेकर कई सारे मिथ्स हैं. हाल में गुजरात की घटना इसका एक उदाहरण है. पीरियड्स (Periods) के दौरान महिलाओं के साथ किए जाने वाले व्यवहार के खिलाफ और पीरियड्स को लेकर ना संकोच हो, ना बेतुकी सोच! इस संदेश के साथ दिल्ली के मयूर विहार में 'महावारी महाभोज' 'Menstrual Mahabhoj') का आयोजन किया गया. यह कदम पीरियड्स को लेकर गृण ख्यालों को रखने वाले लोगों की सोच का विरोध था. यह 'पीडियड्स फीस्ट' गुजरात से उठी उस घटना और बयान का विरोध था, जिसने पीरियड्स को लेकर लोगों की गलत धारणाएं हैं. इस दावत की मेजबानी सच्ची सहेली एनजीओ की टीम ने की. मयूर विहार के सेंट्रल पार्क में रविवार को यह भोजन पीरियड्स वाली 28 महिलाओं ने तैयार किया और परोसा.

पीरियड की डेट आगे बढ़ाने वाली गोलियां लेने से हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान, रहें सावधान!

क्‍या हैं अनियमित माहवारी, कारण, लक्षण, इलाज, जानें पीरियड्स में क्या है नॉर्मल, क्या है ऐब्नॉर्मल?

पीरियड्स को लेकर हाल ही में एक धार्मिक नेता ने बयान दिया था कि माहवारी के दौरान खाना पकाने वाली महिलाओं का पुनर्जन्म कुतरी के रूप में होगा. वहीं गुजरात में श्री सहजानंद गर्ल्स इंस्टिट्यूट के हॉस्टल में पीरियड्स चेक करने के लिए 60 से ज्यादा लड़कियों के अंदरूनी कपड़ों की जांच की गई थी. सच्ची सहेली की फाउंडर डॉ सुरभि सिंह ने बताया, इसी का विरोध करने के लिए खास महाभोज को रखा गया. महाभोज में बड़ी संख्या में पुरुष भी शामिल थे. इतनी बड़ी तादाद में पुरुषों और महिलाओं का इकट्ठा होना इस बात का सबूत है कि मासिक धर्म शर्म की नहीं, गर्व की बात है.

प्रेगनेंट महिलाओं को कैसे कपड़े पहनने चाहिए, इस यूनिवर्सिटी में आया नया कोर्स, लड़के भी ले सकेंगे एडमिशन

 'महावारी महाभोज' में मनीष सिसोदिया भी हुए शामिल

इस महाभोज में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी शिरकत की. उन्होंने कहा, विज्ञान के इस युग में यह सभी को मालूम है की पीरियड्स एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिस तरह से सच्ची सहेली इससे जुडी भ्रांतियों को तोड़ रही है वो काबिल ए तारीफ है. अस्मिता थिएटर ग्रुप के डायरेक्टर अरविंद गौड़, कवि-लेखिका कमला भसीन, मेट्रापॉलिटन जज विधि गुप्ता समेत 300 से ज्यादा लोग भी इस प्रोग्राम का हिस्सा बने. अरविंद गौड़ और अस्मिता की टीम ने नुक्कड़ नाटक के जरिए यह संदेश दिया कि पीरियड्स पर अब छिपकर नहीं बल्कि खुलकर बात होनी चाहिए. इस दौरान कई लोगों ने एक प्रतिज्ञा पर हस्ताक्षर कर पीरियड्स के दौरान महिला को अपवित्र मानने वाले मिथक को भी खारिज किया.

Advertisement

बदन दर्द को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी, इन नेचुरल तरीकों से पाएं राहत, जानें शरीर में दर्द के कारण!

Advertisement

पीरियड्स से जुड़े हैं ये मिथ्स 

- लोगों का मानना है कि पीरियड्स में महिलाएं अपवित्र हो जाती हैं.
- पीरियड्स के दौरान खाना नहीं बनाना चाहिए.
- पीरियड्स के दौरान एक्सरसाइज करना खतरनाक होता है.
- अगर आपको एक्सरसाइज करने की आदत है तो आप बिना चिंता करें अपने पीरियड्स में भी एक्सरसाइज कर सकती हैं. 
- पीरियड एक हफ्ते में खत्म हो जाना चाहिए.
- पीरियड्स से पहले कोई सिंड्रोम नहीं होता.


और खबरों के लिए क्लिक करें

इन 4 लोगों को नहीं खाने चाहिए बादाम, जानें बादाम के फायदे-नुकसान और एक दिन में कितने बादाम खाने चाहिए

Advertisement

कमर दर्द का रामबाण इलाज है ये योगासन, पीठ दर्द से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम!

Advertisement

वजन कम करने के साथ Blood Sugar Level कंट्रोल करने के लिए करें ये एक काम

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर आई नन्ही परी, सरोगेसी से मां बनीं Shilpa Shetty, जानें क्‍या होती है सरोगेसी

क्‍या डायबिटीज के मरीज खा सकते हैं केला? जानें Blood Sugar Levels पर क्‍या होता है केले का असर...

Featured Video Of The Day
PM Modi Full Speech: Operation Sindoor भारत का New Normal है - पीएम मोदी | India Pakistan Tension