मरीज को दिखाई पसंदीदा फिल्म अदुर्स, डॉक्टर करते रहे ब्रेन की सर्जरी, फिर जो हुआ चमत्कार से कम नहीं...

Brain Surgery: ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित 55 वर्षीय अनंतालक्ष्मी की एक सरकारी अस्पताल में सफल सर्जरी की गई. डॉक्टरों की एक बड़ी टीम ने यह सर्जरी की, लेकिन जिस तरीके से यह सर्जरी की गई, वह खासी चर्चा में है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डॉक्टरों ने मरीज को उनकी पसंदीदा एक्टर की फिल्म दिखाते हुए सर्जरी की.

Brain Tumor Surgery: मुश्किल से मुश्किल सर्जरी के आपने कई केस सुने और देखे होंगे, लेकिन आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मरीज को पसंदीदा फिल्म दिखाकर ब्रेन की सर्जरी की गई. डॉक्टरों ने मरीज को उनकी पसंदीदा एक्टर की फिल्म दिखाते हुए सर्जरी की. यह फिल्म एक्टर जूनियर एनटीआर की ‘अदुर्स' है. अचंभित करने वाली बात यह है कि मरीज ने सर्जरी के दौरान पूरी फिल्म देखी. सर्जरी के दौरान मरीज को फिल्म दिखाते हुए ‘अवेक क्रैनियोटॉमी (अवेक ब्रेन सर्जरी)' मेथड का इस्तेमाल किया गया.

यह भी पढ़ें: वायु प्रदूषण से फेफड़ों का कैंसर ही नहीं, इस खतरनाक बीमारी का भी रिस्क, लैंसेट की स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा

अवेक क्रैनियोटॉमी क्या है?

मेडिकल साइंस में ‘अवेक क्रैनियोटॉमी' या 'अवेक ब्रेन सर्जरी' एक ऐसी विधि है, जिसका इस्तेमाल कर अगर डॉक्टर किसी मरीज की सर्जरी करे, तो मरीज उस दौरान बाहरी संवेदनाओं और एक्टिविटीज को समझने में सक्षम रहता है. वह किसी से भी बात भी कर सकता है, दूसरे की भावनाओं को समझ सकता है. इसी मेथड का इस्तेमाल करते हुए मरीज को सर्जरी के दौरान उसकी पसंदीदा फिल्म दिखाई गई.

Advertisement

सिरदर्द महसूस होने के बाद कराया टेस्ट:

दरअसल मरीज पिछले कुछ दिनों से शरीर के दाहिने अंगों में सेंसिटिविटी महसूस करने के साथ ही अपने सिर में भी दर्द महसूस कर रहा था. उसने कई निजी अस्पतालों में दिखाया, लेकिन बीमारी के कारण का पता नहीं चल सका.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं रोजाना 10,000 कदम चलने से होता क्या है? उम्र के हिसाब से रोज कितने स्टेप चलना चाहिए? जानें

Advertisement

सफल रही ये जटिल सर्जरी:

अंत में मेडिकल जांच के बाद मरीज के ब्रेन की बाएं तरफ 3.3 x 2.7 सेंटीमीटर का ट्यूमर होने का पता चला. मरीज ने कई निजी अस्पतालों में सर्जरी के लिए संपर्क किया, लेकिन बहुत ज्यादा खर्चा और जटिल प्रक्रिया की वजह से उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए. अंत में जब समस्या गंभीर हुई, तो उन्होंने सरकारी अस्पताल का रुख किया, जहां अब उसकी सफल सर्जरी संपन्न हो चुकी है. यह सफल सर्जरी न सिर्फ मरीज, बल्कि पूरे अस्पताल के लिए अभूतपूर्व बताई जा रही है. सर्जरी की इस प्रक्रिया के दौरान मरीज को चिंता मुक्त रखने के लिए मेडिकल टीम ने मरीज को उसकी पसंदीदा फिल्म ‘अदुर्स' दिखाई.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Adani किचन से महाप्रसाद रोजाना लाखो श्रद्धालुओं तक कैसे पहुंच रहा | NDTV India