मोटापे और शुगर से लिवर कैंसर दोबारा होने का खतरा बढ़ जाता है: शोध

एक शोध में यह बात सामने आई है कि शुगर और मोटापा लिवर कैंसर को दोबारा उभार सकता है. लिवर कैंसर दुनिया भर में होने वाला छठा सबसे आम कैंसर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

एक शोध में यह बात सामने आई है कि शुगर और मोटापा लिवर कैंसर को दोबारा उभार सकता है. लिवर कैंसर दुनिया भर में होने वाला छठा सबसे आम कैंसर है. ओसाका मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी द्वारा हेपैटोसेलुलर कार्सिनोमा (एचसीसी) पर शोध किया गया. यह हेपेटाइटिस संक्रमण से जुड़ा एक प्रकार का लिवर कैंसर है. यह लिवर कैंसर को दोबारा से उभार सकता है और वैश्विक स्तर पर कैंसर से संबंधित मौत का तीसरा प्रमुख कारण भी है.

मोटापे और शुगर मेटाबॉलिक सिंड्रोम से जुड़े हैं. जो वसा जमा होने की बीमारी (स्टीटोटिक लिवर डिजीज) को बढ़ावा देते हैं, जिससे लिवर सिरोसिस और हेपैटोसेलुलर कार्सिनोमा (एचसीसी) हो सकता है. हालांकि, मोटापा या फिर शुगर की वजह से मरीज के जीवित रहने या फिर कैंसर की चपेट में दोबारा आने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है.

रजनीकांत को हुई था हार्ट से जुड़ी एओर्टिक एन्यूरिज्म नामक जानलेवा बीमारी, जानिए क्या है ये कंडीशन जिससे जा सकती है जान

Advertisement

यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मेडिसिन के डॉ. हिरोजी शिंकावा की शोध टीम ने कहा, " हेपेटोसेलुलर कार्सिनोमा में मोटापे और शुगर के साथ देरी से ही सही लेकिन पुनरावृत्ति का खतरा अधिक होता है. बचाव के लिए मोटापे और शुगर को नियंत्रित करना जरूरी है. पत्रिका लिवर कैंसर में प्रकाशित शोध में टीम ने हेपेटोसेलुलर कार्सिनोमा के उन 1,644 रोगियों को एनालाइज किया जिनकी लिवर रीसेक्शन सर्जरी हुई थी. शोध के आधार पर जानने की कोशिश की कि शुगर मेलिटस, मोटापे और पोस्टऑपरेटिव परिणामों के बीच आखिर संबंध क्या है.

Advertisement

परिणामों से पता चला कि ऑपरेशन के दो साल बाद मोटापे की पुनरावृत्ति का खतरा लगभग 1.5 गुना बढ़ गया था, और शुगर के मामले में यह जोखिम 1.3 गुना अधिक था. परिणामों ने बताया कि मोटापे से जूझ रहे मरीजों का ऑपरेशन के पांच साल बाद दोबारा कैंसर होने का जोखिम 3.8 गुना अधिक था, जबकि शुगर के साथ यह 2 गुना अधिक था. शिंकावा ने कहा कि निष्कर्ष कैंसर की पुनरावृत्ति का शीघ्र पता लगाने और उचित उपचार की ओर बढ़ने में मदद कर सकते हैं. अक्‍सर मोटापे से ही टाइप 2 शुगर की बीमारी होती है. यह दोनों स्थितियां अक्सर आपस में जुड़ी रहती हैं. हाल के एक से शोध से पता चला है कि अगले 40 वर्षों में मोटापे से ग्रसित वयस्कों की संख्या छह गुना बढ़ जाएगी, जबकि मधुमेह से पीड़ित लोगों की संख्या 2040 तक 642 मिलियन हो जाएगी.
 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajkot Manjha Makers: राजकोट में मांझा तैयार करने में जुटे कारीगर | Makar Sankranti